नेवी से रिटायर होटल मालिक की पीठ में घोंप दिया खंजर VIDEO आए सामने

Mandi Hotel Attack: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में होटल मालिक पर ग्राहकों ने जानलेवा हमला किया. चार लोगों ने होटल मालिक पर चाकू से हमला किया, जिसमें एक किन्नर भी शामिल था. ललित का एम्स बिलासपुर में इलाज चल रहा है, पुलिस जांच में जुटी है. फिलहाल, आऱोपी फरार चल रहे हैं. घटना की वीडियो भी सामने आई है.

नेवी से रिटायर होटल मालिक की पीठ में घोंप दिया खंजर VIDEO आए सामने