Opinion: नुसरत परवीन आहत हुईं पर खतरनाक मिसाल बन गईं और नया घाव भी दे गईं!

Nitish Kumar Nusrat Parveen Hijab Controversy: AYUSH Doctors नियुक्ति के दौरान नीतीश कुमार के नुसरत परवीन का हिजाब हटाने की कोशिश से विवाद हुआ, नुसरत ने नौकरी जॉइन नहीं की, जिससे समाज में बहस तेज हो गई है. नुसरत परवीन आहत हुईं-यह सच है... सत्ता की असंवेदनशीलता भी सवालों के घेरे में रही-यह भी सच है. लेकिन उतना ही सच यह भी है कि उनका सर्विस जॉइन न करना. सवाल इसलिए क्योंकि यह संदेश कि अपमान का जवाब संघर्ष नहीं, पीछे हटना है. नुसरत का फैसला निजी हो सकता है, लेकिन उसका असर सार्वजनिक है!

Opinion: नुसरत परवीन आहत हुईं पर खतरनाक मिसाल बन गईं और नया घाव भी दे गईं!