Dehradun: कैसे पड़ा देहरादून नाम आइए जानें इस शहर से जुड़ी दिलचस्‍प बातें

Dehradun News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को दून घाटी, द्रोणनगरी, केदारखंड कई नामों से भी पुकारा गया. वहीं, यह शहर अपनी बेहतरीन शिक्षा की वजह से राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक के लोगों की पंसद हैं. आइए जानें देहरादून शहर का इतिहास.

Dehradun: कैसे पड़ा देहरादून नाम आइए जानें इस शहर से जुड़ी दिलचस्‍प बातें
रिपोर्ट-हिना आजमी देहरादून. हिमालय की गोद में बसा देवभूमि उत्तराखंड राज्य अपनी खूबसूरत वादियों के लिए दुनियाभर में मशहूर है. वहीं, अगर बात करें राजधानी देहरादून की, तो पहाड़ों की रानी मसूरी हो या योगनगरी ऋषिकेश, कालसी के शिलालेख हों या गर्मियों में सैलानियों से गुलजार रहने वाली रॉबर्स केव और सहस्त्रधारा, यहां काली घटाओं और खूबसूरत फिजाओं की आबोहवा लोगों को अनायास खींच लाती है. इसके अलावा शैक्षणिक संस्थान, धार्मिक और पर्यटन स्थल के लिए मशहूर दून घाटी का अलग ही इतिहास रहा है, जो महाभारत और रामायण काल से जुड़ा है. डीएवी पीजी कॉलेज के इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉ रवि दीक्षित ने बताया कि देहरादून को दून घाटी, द्रोणनगरी, केदारखंड कई नामों से पुकारा गया. उन्होंने बताया कि देहरादून के नाम से भी एक कहानी जुड़ी है. सिखों के साथ में गुरु हरि राय के बेटे गुरु राम राय ने 1675 ईसवी में देहरादून में आकर डेरा डाला, जिससे इसे डेरा या देहरा कहा जाने लगा. वहीं, पहाड़ के बीच बसी इस घाटी के चलते दून इसमें जोड़ दिया गया, तभी से इसे देहरादून कहा जाने लगा. महाभारत काल से भी है संबंध वहीं, महाभारत काल से जुड़े भी कुछ अतीत के निशान देहरादून में मिलते हैं. कौरवों और पांडवों के गुरु द्रोणाचार्य ने देहरादून की प्राचीन टपकेश्वर की गुफाओं में तपस्या की थी, जिसके बाद इसे द्रोणनगरी भी कहा जाने लगा. कई वर्षों तक गुरु द्रोणाचार्य ने यहां तप किया. कई लोगों का मानना है कि यहां गुरु द्रोणाचार्य निवास किया करते थे. यह भी बताया जाता है कि महाभारत की जंग के बाद स्वर्ग की यात्रा के दौरान पांडव कुछ वक्त के लिए यहां रहे थे. जीआरसी विलियम्स ने मेमोयर्स ऑफ दून में देहरादून के रामायण काल से जुड़े भी कुछ तथ्य बताए गए हैं. बताया जाता है कि जब भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था, तो उसके बाद लक्ष्मण के साथ वह देहरादून के ऋषिकेश क्षेत्र में आए थे और गंगा में स्नान किया था. मौर्य वंश के शासक सम्राट अशोक ने किया ये काम जब देशभर में मौर्य वंश का नियंत्रण हुआ था, तब देहरादून के कालसी में सम्राट अशोक ने कलिंग युद्ध के बाद कालसी में शिलालेख स्थापित करवाए थे, जो आज भी उत्तराखंड राज्य के धरोहर बने हुए हैं. चीनी यात्री ह्वेनसांग में इसका जिक्र अपनी यात्रा के विवरण में किया था. बॉलीवुड की पसंद बना देहरादून जहां एक तरफ देहरादून का पौराणिक इतिहास रहा है, वहीं, यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है. ऋषिकेश में राम तेरी गंगा मैली हो गई, देहरादून में सलामी, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, लक्ष्य, 1991 में बनी धर्मेंद्र और श्रीदेवी की फिल्म फरिश्ते के कई सीन देहरादून के मसूरी में फिल्माए गए थे. पीएम से लेकर ओलंपियन ने देहरादून में ली शिक्षा देहरादून में कई बड़े शैक्षणिक संस्थान होने के कारण यहां देश की कई दिग्गज हस्तियों ने शिक्षा-दीक्षा ग्रहण की है, जिनमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी, उनके भाई संजय गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह, अली फजल, करीना कपूर और हिमानी शिवपुरी जैसे बड़े नाम शामिल हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dehradun news, Jyotiraditya Scindia, Mahabharata, Rajiv GandhiFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 11:45 IST