हरियाणाःनहर में डूबे 4 दोस्त 2 को बचाया 2 की मौत अजीत-कवंर ने दिखाई बहादुरी

Mahendergarh News: नहर के ऊपर लाइट की व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने अपने-अपने मोबाइल फोन की लाइट और टॉर्च जलाकर नहर में सर्च अभियान चलाया था.

हरियाणाःनहर में डूबे 4 दोस्त 2 को बचाया 2 की मौत अजीत-कवंर ने दिखाई बहादुरी
महेंद्रगढ़.  हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव डेरोली जाट की नहर के एनबी पंप हाउस नंबर चार के पास दो युवकों की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो को बचा लिया गया. गांव के ही चार लड़के शनिवार शाम लगभग पाँच से छह बजे के बीच नहर में नहाने के लिए आए थे. इस दौरान वे कपड़े निकाल कर नहर में उतरे ही थे कि अचानक नहर मे पानी का बहाव तेज हो गया और चारो डूबने लगे. इस पर नजदीक से गुजरने वाले एक व्यक्ति ने दो लड़कों को नहर से निकाल लिया, लेकिन दो लड़के पानी में बह गए. कड़ी मशक्कत के बाद देर रात दोनों लड़कों की डेड बॉडी को नहर से बाहर निकाला गया और नागरिक अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया. जब यह चारों लड़के गांव से नहर मे नहाने के लिए आ रहे थे तो रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे में लगभग पाँच बजे वहां से गुजरे. वहां से नहर पर पहुंचने का कम से कम 15 से 20 मिनट का समय लगता है, इसलिए यह घटना पाँच से छह बजे के बीच हुई है. नहर के ऊपर लाइट की व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने अपने-अपने मोबाइल फोन की लाइट और टॉर्च जलाकर नहर में सर्च अभियान चलाया था. गांव के सरपंच रणधीर ने बताया कि हमारे गांव के चार लड़के शनिवार को गांव के नजदीक से गुजर रही नहर में नहाने के लिए गए थे. इनमें से दो लड़कों को गांव अटाली के अजीत ने नहर से बाहर निकाल लिया, लेकिन दो लड़कों को पानी के तेज बहाव के कारण नहीं निकाल सका. प्रशासन की मदद से नहर के पानी को कम करवाया गया. देर रात उन दोनों लड़कों की डेड बॉडी को नहर से बाहर निकाला गया और नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया. इस मौके पर जिला प्रशासन, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, डीएसपी मोहम्मद जमाल व सदर थाना इंचार्ज धर्मवीर सिंह मौके पर अपनी टीम के साथ मौजूद थे. महेंद्रगढ़ सदर थाना प्रभारी धर्मबीर सिंह ने बतया कि चार लड़के नहा रहे थे और दो लड़कों की नहर में डूबने से मौत हो गई. बचाने वाले युवक गांव अटाली निवासी अजित और कंवर सिंह हैं. नहर में नहा रहे चारों लड़के गांव डेरोली जाट के थे. मृतक हितेश के पिता राजुकमार के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. Tags: Government of Haryana, Haryana crime news, Haryana Government, Haryana News TodayFIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 06:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed