AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ीं राउज एवेन्यू कोर्ट ने जारी किया समन पढ़ें अपडेट
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ीं राउज एवेन्यू कोर्ट ने जारी किया समन पढ़ें अपडेट
AAP MLA Amanatullah Khan troubles increased: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड में नियमों के विरुद्ध भर्तियों के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने समन जारी किया है. पढ़ें ताजा अपडेट.
हाइलाइट्सअमानतुल्लाह खान समेत 11 आरोपियों को जारी किया गया है समनकोर्ट ने कहा कि कार्यवाही को आगे बढ़ाने के वास्ते पर्याप्त आधार हैंविधायक को पिछले दिनों दिल्ली वक्फ बोर्ड करप्शन केस में गिरफ्तार किया गया था
दिल्ली. आप विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक अमानतुल्लाह खान समेत 11 आरोपियों को राउज एवेन्यू कोर्ट ने समन जारी किया है. कोर्ट ने 2016 में दिल्ली वक्फ बोर्ड में नियमों के विरुद्ध भर्तियों के आरोपों को लेकर यह समन जारी किया है. कोर्ट ने अमनातुल्लाह समेत 11 आरोपियों को 23 नवंबर को पेश होने को कहा है. कोर्ट ने कहा कि सभी 11 आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश के तहत भ्रष्टाचार के लिए कार्यवाही आगे बढ़ाने के वास्ते पर्याप्त आधार हैं.
राउज एवेन्यू कोर्ट ने CBI की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए यह समन जारी किया है. समन जारी करते हुए कोर्ट ने कहा भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत पद के दुरुपयोग से जुड़े आरोपों के दायरे में सिर्फ अमानतुल्लाह खान और महबूब आलम शामिल हैं. इस मामले में सीबीआई ने आरोप लगाया कि अमनातुल्लाह खान ने अन्य आरोपियों के साथ आपराधिक साजिश के तहत वक्फ बोर्ड के सीईओ और अन्य पदों पर अनुबंध के आधार पर नियुक्ति की. वो कानून के खिलाफ और मनमानी थी.
एसीबी ने अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया था
उल्लेखनीय है कि विधायक अमानतुल्लाह खान को पिछले दिनों दिल्ली वक्फ बोर्ड करप्शन केस में गिरफ्तार किया गया था. उससे पहले भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आप विधायक अमानतुल्ला खान के ठिकानों पर एक साथ कई जगह छापे मारे थे. इस दौरान एसीबी ने विधायक के ठिकानों से काफी आपत्तिजनक सामग्री मिलने का दावा किया था. उसके बाद एसीबी ने अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया था. पिछले दिनों ही उन्हें एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई थी.
ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं खान
खान दिल्ली की ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने वक्फ बोर्ड के बैंक खातों में काफी वित्तीय गड़बड़ियां की हैं. इनमें बोर्ड की संपत्तियों में किरायेदारी का निर्माण करने के आरोप भी लगे. इसके साथ ही वाहन खरीद मामले में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. यह मामला काफी चर्चा में रहा. बाद में इस पर सियासत भी काफी गरमाई थी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जनवरी 2020 में विभिन्न प्रावधानों के तहत उनके खिलाफ केस दर्ज किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Aam aadmi party, AAP MLA, Corruption case, Delhi newsFIRST PUBLISHED : November 06, 2022, 11:53 IST