Earthquake: उत्तराखंड के 4 जिलों सहित चाईना बॉर्डर तक हिली धरती सहम गए लोग

Earthquake in Uttarakhand: भूकंप का केन्द्र टिहरी जनपद में रहा. इसके अलावा रुद्रप्रयाग और देहरादून जनपद में भी भूकंप के झटके महसूस किए है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया की भूकंप की तीव्रता हाल ही में आए भूकंप से ज्यादा रही है. गौरतलब है कि पूरे उत्तर भारत में यह झटके महसूस किए गए हैं.

Earthquake: उत्तराखंड के 4 जिलों सहित चाईना बॉर्डर तक हिली धरती सहम गए लोग
बलबीर परमार उत्तरक़ाशी. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार सुबह 8.33 मिनट पर भूकंप के तेज झटकों से धरती हिल उठी. भूकम्प से चाइना की धरती भी थर्रा उठा. टिहरी और देहरादून में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 रही. हालांकि एक और डेटा भी सोशल मीडिया में डाला गया है, जिसमें तीव्रता 4.7 दिखाई जा रही, जिसका केंद्र जिले में चिन्यालीसौड़ दिखाया है. आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप का केन्द्र  टिहरी जनपद में रहा. इसके अलावा रुद्रप्रयाग और देहरादून जनपद में भी भूकंप के झटके महसूस किए है. यह भूकंप के झटके 3 सेकंड तक महसूस किए गए, जिसके चलते लोग काफी देर घरों से बाहर निकले. जनपद उत्तरकाशी में 3 सेकंड तक जिस तरह यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए, उससे काफी देर स्थानीय लोग दहशत में देखे गए. भूकंप की सूचना के बाद जिला आपदा कंट्रोल रूम भी तुरंत हरकत में दिखा जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों में नजर बनाए रखने के निर्देश दिए. उत्तरकाशी में इससे पहले भी दो-तीन माह पूर्व दो बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से स्थानीय जनमानस खासा भयभीत है. जिले में चिन्यालीसौड़, पुरोला, बड़कोट, भटवाड़ी आदि जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गया. भूकम्प लगभग 3 सेकंड रहा, जिससे लोग दहशत के मारे घरों से बाहर निकल गए. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया की भूकंप की तीव्रता हाल ही में आए भूकंप से ज्यादा रही है. गौरतलब है कि पूरे उत्तर भारत में यह झटके महसूस किए गए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: BJP Uttarakhand, Earthquake, Earthquake NewsFIRST PUBLISHED : November 06, 2022, 11:45 IST