रामबन में नेशनल हाईवे-44 पर धंसान ट्रैफिक बंद हर तरफ तबाही

जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश के बीच जम्मू-कश्मीर के रामबन के थराड़ इलाके से बड़ी खबर सामने आई है. NH-44 का पूरा हिस्सा धंस रहा है. नया बना रैम्प भी धंसान जोन में आ चुका है और दोनों ट्यूब पूरी तरह बंद हो गए हैं. इससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि फिलहाल NH-44 पर यात्रा न करें. हाईवे बहाली और TCU की क्लियरेंस मिलने तक यह रास्ता बंद रहेगा.

रामबन में नेशनल हाईवे-44 पर धंसान ट्रैफिक बंद हर तरफ तबाही