मिलान से आए मेहमान बैग से निकला कुछ ऐसा चमकने लग गईं सबकी आंखें और फिर
मिलान से आए मेहमान बैग से निकला कुछ ऐसा चमकने लग गईं सबकी आंखें और फिर
मिलान से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-138 से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे दो यात्रियों को आईफोन सहित अन्य कीमती इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ कस्टम ने गिरफ्तार किया है.
Airport News: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम के अफसरों की आंखों में अचानक एक मनचाही चमक से चमकने लग गई. कस्टम के अफसरों की आंखों में यह चमक मिलान से आए एक मेहमान के बैग की तलाशी के दौरान आई थी. वहीं, कस्टम के अफसरों ने जैसे ही बैग में रखे खास समान को बाहर निकलना शुरू किया, वहाँ से गुजरने वाला हर शख्स उधर ललचाई नजर से देखने लगा.
दरअसल, यह पूरा मामला आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री का है. कस्टम प्रिवेंटिव के अफसरों की टीम ग्रीन चैनल पर विदेश से आ रहे मुसाफिरों पर अपनी नजरे गड़ाए हुए थे. इसी बीच, उनकी निगाह अपने सामान के साथ बढ़ रहे दो मुसाफिरों पर पड़ी. ये दोनों वही मुसाफिर थे, जो लंबे समय से बैगेज बेल्ट के करीब खड़े होकर कस्टम अफसरों को गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे. यह भी पढ़ें: फ्लाइट में एयर होस्टेस ने ऑफर किया… यात्री को भारी पड़ गया इनकार, प्लेन लैंड होते ही हुआ गिरफ्तार… जेद्दा से दिल्ली आ रही फ्लाइट में एयर होस्टेस एक के बाद एक ऑफर यात्री के सामने रखती गई. लेकिन, इस यात्री ने एयर होस्टेस के सभी ऑफर्स को नकार दिया. जिसके बाद, एयर होस्टैस के सूचना पर इस यात्री को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
इन दोनों मुसाफिरों ने जैसे ही कस्टम ग्रीन चैनल क्रॉस किया, कस्टम अफसरों ने दोनों को जांच के लिए रोक लिया. जांच के दौरान, कस्टम के अफसरों की निगाह जैसे ही दोनों मुसाफिरों के बैग भीतर गई, उनकी आंखे आश्चर्य से चमकने लग गईं. दरअसल, दोनों यात्रियों के बैग आईफोन, आईपॉड, आईपैड और गुच्ची के चश्मों से भरे हुए थे.
संयुक्त आयुक्त (कस्टम) के अनुसार, दोनों यात्रियों के कब्जे से 59 आईफोन, दो आईपॉड, एक आईपैड एयर, तीन जोड़ी गुच्ची के चश्मे और एक जोड़ी गुच्ची के स्नीकर्स बरामद किए गए हैं. इन दोनों यात्रियों के कब्जे से बरामद किए गए सामान की कीमत भारतीय बाजार में करीब 69.22 लाख रुपए आंकी गई है. इस बरामदगी के बाद कस्टम ने दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की. यह भी पढ़ें: साहब! बेगुनाह हूं… कह IGIA पर गिड़गिड़ा रहा था शख्स, तभी हुआ एक ऐसा खुलासा, टेंशन में आईं सुरक्षा एजेंसियां… साहब! मैं तो कभी रूस गया ही नहीं… कहते हुए एक यात्री अपने आपको बेगुनाह बताते हुए गिड़गिड़ा रहा था. लेकिन, तभी इस शख्स ने आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के सामने ऐसे एक खुलासा कर दिया, जिसको सुनने के बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां टेंशन में आ गईं. क्या था पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
संयुक्त आयुक्त (कस्टम) के अनुसार, दोनों यात्री मिलान से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-138 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे. कस्टम ने बरामद आईफोन सहित पूरा समान जब्त कर दोनों आरोपी यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की तफ्तीश अभी जारी है.
Tags: Airport Diaries, Delhi airport, IGI airportFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 10:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed