वो कमरा जिसने गीतों से भारत को जगाया…देखिए ‘वंदे मातरम’ का जन्मस्थान
वंदे मातरम क्या है? यह भारत माता को प्रणाम करने वाला गीत है.यह बंगाल की गलियों से निकलकर पूरे स्वाधीनता आंदोलन की पहचान बन गया.हर जुलूस, हर सभा और हर क्रांतिकारी के होंठों पर एक ही स्वर गूंजता था -वंदे मातरम्.आज हम आपको दिखा रहे हैं वह ऐतिहासिक कमरा जहां बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने यह गीत लिखा