26 जनवरी परेड से पहले दिल्ली में GRAP में बड़ा बदलाव जानें शुक्रवार से ग्रैप का कौन सा स्टेज होगा लागू

गणतंत्र दिवस परेड से पहले दिल्ली एनसीआर में ग्रैप की स्‍टेज में बदलाव क‍िया गया है. 22 जनवरी को आए आदेश में सीएमक्‍यूएम ने वायु गुणवत्ता सुधार के चलते GRAP-3 की पाबंद‍ियों को हटाकर GRAP-1 और GRAP-2 लागू कर द‍िए हैं, साथ ही आयोग ने नियमों के पालन की अपील की है.

26 जनवरी परेड से पहले दिल्ली में GRAP में बड़ा बदलाव जानें शुक्रवार से ग्रैप का कौन सा स्टेज होगा लागू