VIDEO: बारामूला के उरी में धधक उठे जंगल क्या बेकाबू आग लील जाएगी कश्मीर का ग्रीन गोल्ड

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में भीषण आग ने कोहराम मचा दिया है. यहां के घने जंगलों में लगी आग तेजी से फैल रही है. जिससे सैकड़ों बेशकीमती पेड़ों को भारी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय लोगों में इस तबाही को देख गहरा डर समा गया है. आग की लपटें इतनी भयानक हैं कि दूर-दूर से आसमान में धुआं देखा जा सकता है. वन विभाग की टीमें सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच चुकी हैं. उन्होंने आग पर काबू पाने के लिए बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू किया है. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सूखे मौसम और तेज हवाओं के कारण बचाव कार्य में काफी चुनौतियां आ रही हैं. अधिकारी नुकसान का सटीक आकलन करने में जुटे हैं. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से जंगलों के पास न जाने की अपील की है. जंगलों की यह आग न केवल पर्यावरण के लिए खतरा है बल्कि वन्यजीवों के लिए भी जानलेवा साबित हो रही है. उरी के नीलूसा और बिजहामा जैसे क्षेत्रों में स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. वन विभाग के कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि आग को रिहायशी इलाकों तक पहुंचने से रोका जा सके. यह घटना बार-बार हमें प्रकृति के प्रति सचेत रहने की चेतावनी दे रही है.

VIDEO: बारामूला के उरी में धधक उठे जंगल क्या बेकाबू आग लील जाएगी कश्मीर का ग्रीन गोल्ड