Mahudha Assembly Election 2022: कांग्रेस का बड़ा गढ़ महुधा सीट 42 साल से BJP का नहीं खुला खाता जानें सि‍यासी समीकरण

Mahudha Assembly Election: महुधा विधानसभा सीट पर कांग्रेस (Congress) 42 साल से जीत का परचम लहरा रही है. साल 2017 का चुनाव कांग्रेस के इन्द्रजीतसिंह नटवरसिंह परमार ने जीता था. इस सीट पर कांग्रेस ने वर्चस्‍व कायम रखने के ल‍िए अपने सीट‍िंग व‍िधायक इन्द्रजीतसिंह नटवरस‍िंह परमार (Indrajitsinh Natvarsinh Parmar) को ही मैदान में उतारा है. वहीं, भाजपा ने संजयसिंह विजयसिंह महिडा और आम आदमी पार्टी ने रावजीभाई सोमाभाई वाघेला को मौका द‍िया है.

Mahudha Assembly Election 2022: कांग्रेस का बड़ा गढ़ महुधा सीट 42 साल से BJP का नहीं खुला खाता जानें सि‍यासी समीकरण
हाइलाइट्समहुधा सीट मानी जाती है कांग्रेस का बड़ा गढ़भाजपा ने सीट पर सेंध लगाने की तैयार की रणनीत‍ि आम आदमी पार्टी के उतरने से मुकाबला होगा त्र‍िकोणीय महुधा. गुजरात व‍िधानसभा की 182 सीटों पर अगले माह दो चरणों में 1 और 5 द‍िसंबर को चुनाव होंगे. इन चुनावों में सभी दलों की ओर से प्रत्‍याश‍ियों के नामों का भी ऐलान कर द‍िया गया है. इसके बाद सभी राजनीत‍िक दल अपने वर्चस्‍व वाली सीटों पर पूरी ताकत झोंके हुए हैं. इनमें से एक सीट खेड़ा ज‍िला और खेड़ा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत महुधा विधानसभा सीट (Mahudha Assembly Seat) भी है जहां पर कांग्रेस (Congress) 42 साल से जीत का परचम लहरा रही है. इस सीट पर दूसरे चरण में 5 द‍िसंबर को मतदान होगा. साल 2017 का चुनाव कांग्रेस के इन्द्रजीतसिंह नटवरसिंह परमार ने जीता था. इस सीट पर कांग्रेस ने वर्चस्‍व कायम रखने के ल‍िए अपने सीट‍िंग व‍िधायक इन्द्रजीतसिंह नटवरस‍िंह परमार (Indrajitsinh Natvarsinh Parmar) को ही मैदान में उतारा है. वहीं, भाजपा ने संजयसिंह विजयसिंह महिडा ( Sanjaysinh Vijaysinh Mahida) और आम आदमी पार्टी ने रावजीभाई सोमाभाई वाघेला (Ravjibhai Somabhai Vaghela) को मौका द‍िया है. इस बार क‍िस पार्टी का कब्‍जा होगा और क‍िसको म‍िलेगी मात, यह आने वाले चुनाव में क्षेत्र की जनता ही तय करेगी. मेधा पाटकर के साथ पदयात्रा करने के लिए PM मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, जानें क्या कहा गौर करने वाली बात यह है क‍ि 2017 के चुनाव कांग्रेस के इन्द्रजीतसिंह नटवरसिंह परमार ने ही जीते थे. 2017 में कांग्रेस के इन्द्रजीतसिंह नटवरसिंह परमार को 78,006 वोट पड़े थे जबक‍ि भाजपा के भारतसिंह रायसिंगभाई परमार को मात्र 64,405 मत ही म‍िले थे. दोनों के बीच जीत हार का 13,601 वोटों का अंतराल रहा था. कांग्रेस इस सीट पर प‍िछले 42 साल से लगातार चुनाव जीत रही है. 1975 से लेकर 2017 के सभी चुनावों में कांग्रेस ने ही जीत का परचम लहराया है. इस सीट पर भाजपा आज तक खाता नहीं खोल पाई है. साल 1962 के चुनाव में एसडब्‍लूए के प्रत्‍याशी ए.बी. वाघेला ने पहली बार यहां से चुनाव जीता था. मगनभाई ने कांग्रेस के आरएन डवडावाला को 4,116 वोटों से हराया था. महुधा सीट पर 2.52 लाख से ज्‍यादा मतदाता महुधा विधानसभा सीट (Mahudha Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 252226 है. इनमें 129361 पुरूष और 122859 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर कुल अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 6 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. खेड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा का वर्चस्‍व कायम महुधा विधानसभा सीट (Mahudha Assembly Seat) खेड़ा ज‍िला और खेड़ा लोकसभा सीट (Kheda Parliamentary Constituency) के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी देवुसिंह जेसिंगभाई चौहान लगातार दूसरी सांसद चुने गए थे. भाजपा के चौहान ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के बिमल शाह को 3,67,145 मतों के अंतराल से हराया था. 2019 के आम चुनाव में भाजपा के देवुसिंह जेसिंगभाई चौहान को 7,14,572 वोट पड़े थे जबक‍ि कांग्रेस के बिमल शाह को 3,47,427 मत हास‍िल हुए थे. साल 2014 के चुनाव में खेड़ा लोकसभा सीट से भाजपा के ही देवुसिंह जेसिंगभाई चौहान सांसद न‍िर्वाच‍ित हुए थे. इससे पहले 2009 के आम चुनाव में कांग्रेस के दिनशा पटेल ने भाजपा के देवुसिंह जेसिंगभाई चौहान को हराकर जीत दर्ज की थी. राज्‍य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 12:47 IST