ISLAM पार्टी Vs AIMIM: हिजाब वाली या कौन होगी मुस्लिम बहुल मालेगांव की मेयर
Malegaon Muslim Women Mayor: मुस्लिम बहुल मालेगांव नगर निगम में मेयर पद को लेकर इस्लाम पार्टी और AIMIM के बीच सियासी जंग तेज हो गई है. इस्लाम पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि ओवैसी की AIMIM भी मजबूत स्थिति में है. 78% से ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले इस शहर में अब सवाल यह है कि मेयर की कुर्सी किसी हिजाब पहनने वाली स्थानीय महिला नेता को मिलेगी या AIMIM की उम्मीदवार को.