देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने ट्रैफिक वाहन लेने से किया इनकार कहा- आम नागरिक की तरह जीना चाहती हूं
देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने ट्रैफिक वाहन लेने से किया इनकार कहा- आम नागरिक की तरह जीना चाहती हूं
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने सुरक्षा के तहत उन्हें दिया जाने वाला यातायात वाहन की सेवाएं लेने से बुधवार को यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वह एक आम नागरिक की तरह रहना चाहती हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने सुरक्षा के तहत उन्हें दिया जाने वाला यातायात वाहन की सेवाएं लेने से बुधवार को यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वह एक आम नागरिक की तरह रहना चाहती हैं.
पेशे से बैंककर्मी अमृता ने कहा कि हालांकि मुंबई में यातायात की स्थिति निराशाजनक है, लेकिन एकनाथ शिंदे-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा चलाई जा रहीं बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं को पूरा करने के बाद चीजें बेहतर होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- मोरबी हादसा: श्मशान और कब्रिस्तान कर्मी बोले- इतने कम समय में इतने शव कभी नहीं देखे
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं मुंबई की एक आम नागरिक की तरह जीना चाहती हूं. मैं मुंबई पुलिस से नम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि मुझे यातायात संबंधी वाहन प्रदान न करें. मुंबई में यातायात की स्थिति निराशाजनक है लेकिन, मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार की ओर से चलाई जा रही विकास परियोजनाओं से हमें जल्द ही राहत मिलेगी.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Devendra Fadnavis, Maharashtra Government, Maharashtra News, Mumbai NewsFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 22:40 IST