तेजस्वी को एहसास कि CM नीतीश के बिना कुछ नहीं ऑल टाइम लोअर जाएगी कांग्रेस
तेजस्वी को एहसास कि CM नीतीश के बिना कुछ नहीं ऑल टाइम लोअर जाएगी कांग्रेस
Bihar Lok Sabha Chunav 2024: तेजस्वी यादव ने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार का आशीर्वाद और सहयोग मिल रहा है. उनके इस बयान के बाद बिहार की राजनीति गर्म है और इसपर एनडीए खेमा पूरी तरह से हमलावर है. अब इसको लेकर एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव की बात पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
पटना. तेजस्वी यादव के यह कहने पर कि नीतीश कुमार जी का आशीर्वाद उनके साथ है और उनका सहयोग उन्हें मिल रहा है, लोजपा (आर) के प्रमुख चिराग पासवान ने जवाब दिया है. चिराग ने कहा कि उनको इतना एहसास है कि बिना नीतीश कुमार के वह चुनाव नहीं जीत सकते हैं, हमारे मुख्यमंत्री के नाम का इस्तेमाल चुनावी लाभ के लिए अगर तेजस्वी को करना पड़ रहा है. जाहिर है यह दर्शाता है कि कितने असमर्थ हैं और कितने कमजोर हैं हमारे मुख्यमंत्री जी के सामने. आज जब वह उनके गठबंधन में नहीं भी हैं तब भी उनके नाम का इस्तेमाल करके भ्रम फैला कर अपनी स्थिति को बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं.
चिराग पासवान ने आगे कहा, वह जमाना गया जब बिहार के लोगों को इस तरीके से बहलाकर यह लोग उलझा लेते थे. आज की तारीख में बिहार की जनता इतनी जागरूक है, इतनी जानकार है कि वह आपकी मंशा को जानती है. जनता जानती है कि कितने मजबूत लोगों एनडीए गठबंधन है और कैसे पूरा एनडीए में हमलोग एक साथ प्रचार में लगे हुए हैं. वहीं, इंडी अलायंस के इन लोगों के गठबंधन में एकता कहां है.
चिराग ने आगे कहा, बिहार में आज पांचवें चरण का चुनाव प्रचार अब करीब है. पांचवां चरण होने को आया है एक भी मंच बता दीजिए जहां भव्य तरीके से बिहार में तैयार हुआ हो, जहां पर इंडी अलायंस के तमाम घटक दल एक साथ दिखाई दिए हों. इनको तो चुनाव प्रचार में भी महज एक डेढ़ पार्टी ही चुनाव प्रचार कर रही है. कांग्रेस के शेष नेता तो बिहार से लेना-देना ही नहीं है.
चिराग ने आगे कहा, गांधी परिवार को बिहार की कोई चिंता नहीं है. एक बार आकर खानापूर्ति करके चले गए. वहीं हमारे प्रधानमंत्री जी को देखिए लगभग हर चरण में आकर और पटना में आकर रोड शो करके हमारे प्रधानमंत्री करके गए हैं. हमारे गठबंधन की एकता हमारी ताकत है और यह बिखरा हुआ विपक्ष ही इन लोगों को ऐसे बयान देने के लिए मजबूर कर रहा है.
इसी मुद्दे को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा है कि चुनाव के बाद राहुल गांधी और सोनिया गांधी भागने वाले हैं, और एनडीए 400 पार होगा. इस पर चिराग पासवान ने कहा कि 400 का पार जरूर पर होगा और इस बार विपक्ष में खासतौर पर कांग्रेस क्योंकि राजद के बारे में ऑलरेडी जीरो पर है इससे नीचे और क्या जा सकते हैं, लेकिन कांग्रेस को आप देखिएगा कांग्रेस ऑल टाइम लोअर जाएगी.
Tags: Chirag Paswan, CM Nitish Kumar, Giriraj singh, RJD leader Tejaswi YadavFIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 15:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed