गजब है अपना भारतीय रेलवे! जिस काम को करने में जापान-जर्मनी को जमाने लग गए हमने चुटकी में कर डाला कमाल
Vande Bharat 4.0 News-भारतीय रेलवे जल्द ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेगा और विकसित देशों से एक कदम और आगे निकल जाएगा. भारत 250 किमी. प्रति घंटे की स्पीड वाली वंदेभारत 4.0 बनाकर जर्मनी-जपान जैसे देशों की कतार में आगे खड़ा हो जाएगा. क्योंकि इन देशों को हाई स्पीड ट्रेन बनाने में दशकों लग गए हैं, जबकि भारतीय रेलवे यह काम केवल 9 साल पूरा कर लेगा.