Jasdan Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग 2018 में पहली बार बीजेपी ने दर्ज की जीत
Jasdan Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग 2018 में पहली बार बीजेपी ने दर्ज की जीत
Jasdan Assembly Election Result 2022: जसदण विधानसभा सीट (Jasdan Assembly Seat) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस सीट के लिए पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे.
Jasdan Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. जसदण विधानसभा सीट (Jasdan Assembly Seat) पर पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. इस बार के चुनावी दंगल में बीजेपी और कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी भी पूरे जोर-शोर से उतरी है. पंजाब की तरह ही आम आदमी पार्टी गुजरात चुनावों में भी इतिहास रचने की तैयारी में जुटी दिख रही है. गुजरात विधान सभा (Gujarat Constituency) की जसदण विधान सभा सीट (Jasdan Assembly Seat) राज्य की अहम सीटों में से एक है. 2017 में जसदण सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच घमासान मुकाबला हुआ था.
राजकोट जिले के अंतर्गत जसदण विधान सभा सीट पर पिछली बार कांग्रेस उम्मीदवार कुंवरजीभाई मोहनभाई बावलिया ने परचम लहराया था. इस बार कुंवरजीभाई मोहनभाई बावलिया (Kunwarjibhai Mohanbhai Bavaliya) बीजेपी की ओर से मैदान में उतरे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने पूर्व विधायक भोलाभाई भीखाभाई गोहेल (Bholabhai Bhikhabhai Gohel) को इस सीट से अपना उम्मीदवार चुना हैं. आम आदमी पार्टी ने इस सीट के लिए तेजसभाई भीखाभाई गजीपरा (Tejasbhai Bhikhabhai Gajipara) पर चुनावी दांव खेला है.
2017 में कांग्रेस ने मारी थी बाजी-
2017 के विधान सभा चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर कुंवरजीभाई मोहनभाई बावलिया ने जीत हासिल की थी. कुंवरजीभाई मोहनभाई बावलिया को कुल 84321 वोट प्राप्त हुए थे. उनके सबसे निकट प्रतिद्वंदी बीजेपी के डॉ भरत खोड़ाभाई बोघरा थे. डॉ भरत खोड़ाभाई बोघरा को कुल 75044 वोट प्राप्त हुए थे. इस सीट पर हार-जीत में केवल 9277 वोट का अंतर था. हालांकि कांग्रेस विधायक कुंवरजीभाई मोहनभाई बावलिया ने 2017 के चुनावों में जीत हासिल कर, 2018 में पार्टी बदल ली थी. बीजेपी में शामिल हो कर उन्होंने उपचुनावों में बीजेपी को इस सीट पर पहली जीत दिलाई थी. बता दें, 2012 में कांग्रेस के भलाभाई भीखभाई गोहेल जसदण विधान सभा सीट से विधायक चुने गए थे.
जसदण विधानसभा सीट पर 2022 में कुल मतदाताओं की संख्या 256345 है. कुल मतदाताओं में 134033 पुरुष मतदाता शामिल हैं. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 122312 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly Election Result 2022, Gujarat Assembly Election, Gujarat Assembly ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:43 IST