Rajkot West Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग सालों से है बीजेपी का दबदबा
Rajkot West Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग सालों से है बीजेपी का दबदबा
Rajkot West Assembly Election Result 2022: राजकोट वेस्ट विधानसभा सीट (Rajkot West Assembly Seat) पर वोटों की काउंटिंग कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. इस सीट पर पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट पड़े थे.
Rajkot West Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election) की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. राजकोट वेस्ट विधानसभा सीट (Rajkot West Assembly Seat) पर पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं.
राजकोट जिले में कुल 8 विधानसभा सीट हैं. राजकोट लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली राजकोट वेस्ट सीट बीजेपी का पुराना गढ़ है. इस सीट से ज्यादातर बीजेपी के बड़े चेहरे ही चुनावी मैदान में उतरे हैं. राजकोट वेस्ट सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव जीत चुके हैं. पिछली बार इस सीट पर मुख्यमंत्री रह चुके विजय रूपाणी ने जीत का परचम लहराया था.
राजकोट वेस्ट सीट पर जीत का सिलसिला कायम रखने के लिए बीजेपी ने डॉ. दर्शिता शाह (Dr Darshita Shah) पर भरोसा जताया है. वहीं कांग्रेस ने मनसुखभाई जाधवभाई कालरिया (Mansukhbhai Jadhavbhai Kalariya) और आम आदमी पार्टी ने दिनेश जोशी (Dinesh Joshi) को चुनावी दंगल में उतारा है. बसपा की तरफ से चमनभाई सवसानी ने इस सीट पर मोर्चा संभाला है.
32 सालों से कायम है बीजेपी का वर्चस्व-
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर जबरदस्त जीत हासिल की थी. बीजेपी के विजय रूपाणी ने कुल 1,31,586 वोट हासिल किए थे. जबकि कांग्रेस के इंद्रनीलभाई राजगुरु को 77,831 वोट ही मिल पाए थे. विजय रूपाणी ने 53,755 वोटों की मार्जिन से बड़ी जीत दर्ज की थी.
इस सीट पर 3.5 लाख मतदाता हैं-
राजकोट वेस्ट विधानसभा सीट पर 2022 के चुनावों में कुल 354313 मतदाता हैं. कुल मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 179738 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 174569. अन्य लिंग के मतदाताओं की संख्या 6 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly Election Result 2022, Assembly Elections 2022, Gujarat Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:40 IST