बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: ममता बनर्जी सरकार के गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी अस्पताल में भर्ती बेचैनी की शिकायत

Bengal SSC Scam: कथित स्कूल भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को बेचैनी की शिकायत के बाद शाम के समय अस्पताल में भर्ती कराया गया. एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. चटर्जी को कई स्वास्थ्य समस्याएं हैं. उन्हें सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के आईसीसीयू में भर्ती कराया गया.

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: ममता बनर्जी सरकार के गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी अस्पताल में भर्ती बेचैनी की शिकायत
हाइलाइट्सपार्थ चटर्जी को बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गयाईडी हिरासत में भेजे जाने के कुछ घंटे बाद तबीयत बिगड़ीबंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में हुई है गिरफ्तारी कोलकाता: कथित स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा शनिवार को गिरफ्तार किए गए पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को बेचैनी की शिकायत के बाद शाम के समय अस्पताल में भर्ती कराया गया. एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. चटर्जी को कई स्वास्थ्य समस्याएं हैं. शहर की एक अदालत द्वारा दो दिन की ईडी हिरासत में भेजे जाने के कुछ घंटे बाद उन्हें सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के आईसीसीयू में भर्ती कराया गया. अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के महासचिव की ईसीजी सहित कई जांच की गईं. उन्होंने कहा, ‘इस समय उनकी हालत स्थिर है. विभिन्न परीक्षण किए गए हैं और डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है.’ गिरफ्तारी के बाद उन्हें बैंकशाल अदालत में एक न्यायाधीश के सामने पेश किया. न्यायाधीश ने चटर्जी को दो दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया. धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) अदालत ने मामले की सुनवाई नहीं की, क्योंकि आज शनिवार का दिन है. इस घोटाले को लेकर ईडी ने पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी से पूछताछ की थी लेकिन उन्होंने जांच अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं किया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं ईडी ने पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपए नकद बरामद किए जाने के बाद कहा था कि, यह रकम एसएससी घोटाले से हुई आय होने का संदेह है. प्रवर्तन निदेशालय ने अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार कर लिया है. अर्पिता मुखर्जी के घर से शुक्रवार को भारी संख्या में नकदी के अलावा कई मोबाइल फोन बरामद किए गए थे. पार्थ चटर्जी वर्तमान में पश्चिम बंगाल में वाणिज्य और उद्योग मंत्री हैं. उधर इस घोटाले में बंगाल सरकार के मंत्री की संलिप्तता के बाद बीजेपी सीएम ममता बनर्जी पर हमलावर हो गई है. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि बंगाल में सरकारी पैसों की लूट मची हुई है. उधर पश्चिम बंगाल से लोक सभा सांसद और बीजेपी नेता दिलीप घोष ने इस मामले में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी पूछताछ करने की मांग की है. (भाषा से इनपुट के साथ) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CM Mamata Banerjee, Directorate of EnforcementFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 00:13 IST