रेलवे ने बगैर टिकट बेचें या माल ढुलाई निकाला कमाई का नायाब तरीका जानें
रेलवे ने बगैर टिकट बेचें या माल ढुलाई निकाला कमाई का नायाब तरीका जानें
भारतीय रेलवे लाभ पाने के लिए नए नए तरीके अपना रहा है. पिछले दिनों कुछ जोन ने कबाड़ बेचकर करोड़ों की कमाई की है, इसके अलावा गुड्स ट्रेनों की सफाई भी कमाई शुरू हो गयी है. अब सोलर पैनल से रेलवे मुनाफा कमा रहा है.
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने बगैर टिकट बेचें या माल ढुलाई किए कमाई का नायाब तरीका ढूंढ निकाला है. इस तरह कई जोन कमाई बढ़कर मालामाल हो रहे हैं. रेलवे बोर्ड इस तरह से होने वाली कमाई को प्रोत्साहित भी कर रहा है. हाल ही में इन्हीं तरीकों में से एक अपना कर पूर्व मध्य रेलवे ने लाभ कमाया है. यह तरीका सोलर पैनल लगाकर बिजली बनाने का है.
भारतीय रेलवे लाभ पाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहा है. पिछले दिनों कुछ जोन ने कबाड़ बेचकर करोड़ों की कमाई की है, इसके अलावा गुड्स ट्रेनों की सफाई भी कमाई शुरू हो गयी है. अब सोलर पैनल से रेलवे मुनाफा कमा रहा है.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र के अनुसार सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए कई स्टेशनों एवं प्रशासनिक भवनों तथा फाटकों पर सोलर सिस्टम लगाया गया है. वर्तमान में पूर्व मध्य रेल में पांचों मंडलों एवं मुख्यालय, हाजीपुर में कुल 2197.52 KWp क्षमता के सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं. इन सोलर पैनलों से वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 18.54 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ, जिससे बिजली बिल के मद में 77.81 लाख रुपये की बचत हुई.
इनमें मुख्य रूप से महाप्रबंधक कार्यालय भवन, हाजीपुर में 510.4 KWp तथा दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय एंड हॉस्पीटल में 500 KWp क्षमता के सोलर प्लांट स्थापित है. इसी तरह गया मेमू शेड में 272 KWp, पाटलिपुत्र स्टेशन पर 140 KWp तथा मंडल रेल प्र्रबंधक कार्यालय भवन, सोनपुर में 110.4 KWp क्षमता के सोलर प्लांट कार्य कर रहे हैं.
यहां सोलर प्लांट लगाने का काम चल रहा है
इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों के कुल 260 स्टेशनों, 120 अन्य भवनों तथा 116 फाटकों पर कुल 9432 KWp क्षमता का सोलर प्लांट लगाने का कार्य प्रगति पर है. इनमें दानापुर मंडल में 39 स्टेशन, 30 अन्य भवनों तथा 20 समपार फाटकों पर कुल 2630 KWp क्षमता का सोलर प्लांट, सोनपुर मंडल में 60 स्टेशन, 14 अन्य भवनों तथा 16 समपार फाटकों पर कुल 1375 KWp क्षमता का सोलर प्लांट, समस्तीपुर मंडल में 50 स्टेशन, 28 अन्य भवनों तथा 80 समपार फाटकों पर कुल 1027 KWp क्षमता का सोलर प्लांट, धनबाद मंडल में 91 स्टेशन एवं 39 अन्य भवनों पर कुल 3760 KWp क्षमता का सोलर प्लांट, पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 20 स्टेशन एवं 09 अन्य भवनों पर कुल 640 KWp क्षमता का सोलर प्लांट लगाने का कार्य विभिन्न चरणों में प्रगति पर है.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Solar power plantFIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 16:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed