नए साल पर राम मंदिर जाने की है प्लानिंग पहले यह खबर तो पढ़ लें नहीं तो

नए साल पर अगर आप अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ठहरिये. नए साल पर रामलाल के दर्शन करने की मनोकामना अधूरा रह सकता है. दरअसल, अयोध्या से एक बुरी खबर आ रही है. श्रद्धालुओं को ठंड में ठिठुरना पड़ सकता.

नए साल पर राम मंदिर जाने की है प्लानिंग पहले यह खबर तो पढ़ लें नहीं तो
हाइलाइट्स अयोध्या से बुरी खबर है. नए साल पर भक्तों की भीड़ बढ़ने वाली है. जाने से पहले जान ले क्या है खबर अयोध्या. नए साल पर लोग छुट्टियां मनाने घर से बाहर जाते हैं. लोग अपने परिवार के साथ क्वालिटी समय देने के लिए पहाड़ों पर या फिर किसी अन्य टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जाने की प्लानिंग करते हैं. हालांकि हाल के कुछ सालों में धार्मिक स्थानों पर टूरिज्म बढ़ा है. काशी, मथुरा या फिर अयोध्या में भर-भर कर लोग अपनी छुट्टियां मनाने पहुंच रहे हैं. लोग गोवा या फिर कुल्लू-मनाली के अपेक्षा धार्मिक जगहों पर जाना पसंद करते हैं. अगर नए साल के पर आप भी कअयोध्या जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर है. रामलला की जन्मभूमि अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए जिला मुख्यालय के लगभग सभी होटल बुक हो गये हैं. ठंडी बढ़ने के साथ ही राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर के दर्शन का समय बढ़ा दिया है. अपेक्षित भीड़ को प्रबंधित करने के लिए व्यापक व्यवस्था लागू की गई है. इस साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. अयोध्या जिला मुख्यालय में लगभग सभी होटलों के कमरे बुक हो चुके हैं. अयोध्या में एक स्थानीय होटल के मालिक अंकित मिश्रा ने कहा, ‘हम इस नए साल में श्रद्धालुओं का स्वागत करने को लेकर उत्सुक हैं. हमारे सभी कमरे 15 जनवरी तक के लिए पहले से बुक हो चुके हैं.’ बुक हो गए सारे होटल नए साल पर आने वाले भक्तों को देखते हुए शनिवार को अयोध्या की होटलों की बुकिंग की जांच की गई. एक ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म ने दिखाया कि कुछ होटलों और लॉज में अब भी कमरे उपलब्ध हैं, हालांकि कुछ होटल मांग में वृद्धि के कारण प्रति रात एक कमरे का 10,000 रुपये से अधिक शुल्क ले रहे हैं. इस साल की शुरुआत में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से अयोध्या में धार्मिक पर्यटन में वृद्धि देखी गई है, जबकि चैत्र (मार्च-अप्रैल) में हिंदू नववर्ष का पारंपरिक महत्व है. बड़ी संख्या में भक्त आते हैं एक स्थानीय पुजारी रमाकांत तिवारी ने बताया, ‘बड़ी संख्या में भक्त धार्मिक स्थलों पर जाते हैं और एक जनवरी को पूजा-अर्चना करते हैं, ताकि साल की शुरुआत में रामलला का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें.’ भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के बारे में अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजकरण नैयर ने कहा, ‘राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, लता चौक, गुप्तार घाट, सूरजकुंड और अन्य लोकप्रिय स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.’ दो हफ्तों में बढ़ेगी भीड़ मंदिर ट्रस्ट ने भी खासकर 30 दिसंबर से जनवरी के पहले दो हफ्तों के बीच बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए व्यापक तैयारी की है. ट्रस्ट के एक व्यक्ति ने कहा, ‘सभी भक्तों के लिए एक सहज अनुभव सुनिश्चित करने के लिए दर्शन का समय बढ़ाया गया है और विशेष व्यवस्था की गई है.’ राज्य पर्यटन विभाग के अनुसार, 2022 में 32.18 करोड़ पर्यटक उत्तर प्रदेश आए जबकि 2024 के पहले छह महीनों पर्यटकों की संखअया 32.98 करोड़ रही. Tags: Ayodhya, Ram MandirFIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 15:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed