मुंबई: बंद पड़े गोदाम में लगी भीषण आग से मचा हड़कंप 10 वाहन जलकर हुए राख
मुंबई: बंद पड़े गोदाम में लगी भीषण आग से मचा हड़कंप 10 वाहन जलकर हुए राख
मुम्बई के गिरगांव स्थित एक गोदाम में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई. गोदाम पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक गोदाम पूरी तरह जलकर खाक हो गया था. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.
हाइलाइट्सबंद पड़े गोदाम में लगी भीषण आगआग की चपेट में आने से आधा दर्जन वाहन भी जलेगोदाम में आग कैसे लगी इसकी जांच जारी है.
महाराष्ट्र. मुम्बई के गिरगांव इलाके में स्थित एक गोदाम में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई. गोदाम पूरी तरह से जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक गोदाम पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.
जानकारी के अनुसार, आग इतनी भयंकर थी कि कई गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं. गोदाम के बाहर कई गाड़ियों को लोगों ने पार्किंग में लगाया था, जो इस आग की चपेट में आ गईं. आधा दर्जन से ज्यादा कार और बाइक थीं, जो लोगों ने गोदाम के बाहर खड़ी कर रखी थीं.
जानकारी के मुताबिक गोदाम लंबे समय से बन्द था. स्थानीय लोगों के अनुसार आग कैसे लगी अभी तक इसके कारणों का पता नहीं लग सका है. लोगों ने अनुमान लगाया कि हो सकता है आग पटाखों से लगी हो. अचानक आग की लपटों को उठता देख लोगों ने फायर ब्रिग्रेड को सूचना दी.
रास्ता संकरा होने से दमकल की टीम को भी स्पॉट पर पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन 4 घंटे बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया. फिलहाल आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Fire brigade, MaharashtraFIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 08:49 IST