अब अमृत भारत ट्रेन में मिलेगी वंदे भारत वाली सुविधा यात्रियों की बैठे-बैठे हो जाएगी मौज क्या करना होगा
Amrit Bharat Train- वंदेभारत ट्रेन की तरह अब अमृत भारत में भी टिकट बुकिंग के साथ खाना बुक करने की सुविधा मिलेगी. खास बात यह है कि अमृत भारत में मिलने वाला खाना वंदेभारत के मुकाबले सस्ता होगा.पर क्वालिटी में समझौता नहीं किया जाएगा. आईआरसीटीसी इसे ट्रायल के तौर पर शुरू करने जा रहा है, अगर यह सफल रहा तो अन्य ट्रेनों में भी यह सुविधा की जाएगी.