IAS टीना डाबी ने UPSC परीक्षा में कितने मार्क्स हासिल किए थे

Tina Dabi IAS Marksheet: आईएएस टीना डाबी एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने राजस्थान के बाड़मेर जिले की नई कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल ली है. टीना डाबी ने 2015 में हुई यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था. वह आईएएस ट्रेनिंग एकेडमी की भी टॉपर थीं. आईएएस टीना डाबी की मार्कशीट अक्सर वायरल होती रहती है.

IAS टीना डाबी ने UPSC परीक्षा में कितने मार्क्स हासिल किए थे
नई दिल्ली (Tina Dabi IAS Marksheet). आईएएस टीना डाबी देश की सबसे चर्चित अफसरों में से एक हैं. 2015 में यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने के बाद से वह लगातार सुर्खियों में रही हैं. वह मैटरनिटी लीव से वापस आ चुकी हैं और अब उन्हें बाड़मेर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राजस्थान कैडर की आईएएस टीना डाबी को दूसरी बार कलेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है (Badmer DM). यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए टीना डाबी एक मिसाल हैं. आईएएस टीना डाबी की यूपीएससी मार्कशीट सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती है (Tina Dabi News). बताया जाता है कि उन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा में भी टॉप किया था. टीना डाबी सरकारी अफसरों के परिवार से हैं. भोपाल में जन्मी टीना डाबी के माता-पिता भी सरकारी नौकरी से रिटायर्ड हैं. टीना डाबी के पति डॉ. प्रदीप गवांडे और बहन रिया डाबी भी आईएएस अफसर हैं. टीना डाबी की मार्कशीट से आप उनकी इंटेलिजेंस का अंदाजा लगा सकते हैं. Tina Dabi UPSC Marksheet: यूपीएससी टॉपर टीना डाबी की मार्कशीट आईएएस टीना डाबी ने यूपीएससी परीक्षा में 2025 अंकों में से कुल 1063 मार्क्स हासिल किए थे (Tina Dabi UPSC Marks). इस हिसाब से उनका परसेंटेज 52.49 बना था. आईएएस टीना डाबी ने निबंध में 145, जीएस फर्स्ट पेपर में 119, जीएस सेकंड पेपर में 84, जीएस थर्ड पेपर में 111, जीएस फोर्थ पेपर में 110, पॉलिटिकल साइंस पेपर 1 में 128 और पॉलिटिकल साइंस पेपर 2 में 171 अंक हासिल किए थे. आईएएस टीना डाबी को यूपीएससी इंटरव्यू में 275 में से 195 मार्क्स मिले थे. यह भी पढ़ें- 2016 बैच के सबसे चर्चित अफसर, टीना डाबी के साथ इनका भी लिया जाता है नाम Tina Dabi IAS Education: दिल्ली के टॉप कॉलेज से की पढ़ाई सिर्फ 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास करने वाली टीना डाबी का जन्म भोपाल में हुआ था. उन्होंने दिल्ली के जीसस एंड मैरी स्कूल से पढ़ाई की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईएएस टीना डाबी ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में पॉलिटिकल साइंस और हिस्ट्री में पूरे 100 फीसदी अंक हासिल किए थे. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया था. उनका यूपीएससी ऑप्शनल विषय भी पॉलिटिकल साइंस था. यह भी पढ़ें- सिर्फ 30 दिनों में सीख सकते हैं अंग्रेजी, कोचिंग जाने की भी नहीं है जरूरत Tags: IAS Tina Dabi, Upsc exam, Upsc result, Upsc topperFIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 10:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed