यहां मिला दाखिला तो लाइफ हो जाएगी सेट IIT के टक्कर का है यह कॉलेज!
Placement: इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वालों की पहली च्वाइस आईआईटी होता है. लेकिन अगर जेईई मेंस पास कर लिए और जेईई एडवांस्ड में असफल हो गए हैं, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. आईआईटी के टक्कर के एक कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से पढ़ाई करने पर लाइफ सेट हो जाएगी.
