सुभाष चंद्र बोस की ट्रेन150 सालों से दौड़ रही आज भी इस रूट पर कराती है सफर
Kalka Mail News- कालका मेल एक जमाने में वीआईपी ट्रेनों में एक होती थी. जो हावड़ा से चलकर कालका पहुंचती थी. वही, ट्रेन आज नेताजी एक्सप्रेस के नाम से चल रही हैं. यह ट्रेन करीब 150 साल पुरानी है और देश की आजादी से इसका सीधा कनेक्शन है. आइए जानते हैं इस ट्रेन से जुड़ी पूरी कहानी.