भारत-पाकिस्तान बॉर्डर एरिया में धर्म परिवर्तन की बड़ी साजिश का खुलासा
Ganganagar News : राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में जबरन और प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक बार फिर से राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर एरिया में स्थित श्रीगंगानगर जिले में धर्म परिवर्तन के प्रयास का मामला सामने आया है. यह मामला श्रीकरणपुर में हुआ है. पुलिस ने इस मामले में जर्मनी दंपति समेत छह लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें दो लोग दक्षिण भारत के कर्नाटक और केरल के रहने वाले हैं.