संसद के बाहर TMC के सांसदों ने अपनाया अनोखा तरीका…बैठकर गाया हम होंगे कामयाब
संसद के बाहर TMC के सांसदों ने अपनाया अनोखा तरीका…बैठकर गाया हम होंगे कामयाब
मोदी सरकार ने पुरानी मनरेगा योजना की जगह एक नया बिल पेश किया है जिसको लेकर संसद में बवाल मच गया है.नई योजना का नाम है विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)बिल 2025.इसे संक्षेप में VB-G RAM G या जी राम जी कहा जा रहा है.नई योजना के नाव को लेकर TMC के सांसदों ने संसद के बाहर प्रर्दशन शुरु कर दिया है. टीएमसी के सांसदों ने विरोध करने का एक अनोखा तरीका अपनाया. वे संसद में बैठकर इंग्लिश गाने गा रहे हैं, और वो भी मशहूर गीत हम होंगे कामयाब.