इसरो ने झांसी में कौन सा टेस्‍ट किया गगनयान की कामयाबी के लिए बेहद अहम

ISRO Gaganyaan Mission: इसरो ने गगनयान मिशन की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है. झांसी के बाबीना फील्ड फायरिंग रेंज में क्रू मॉड्यूल के मेन पैराशूट सिस्टम का सफल परीक्षण किया गया. भारतीय वायुसेना के IL-76 विमान से 2.5 किलोमीटर ऊंचाई से गगनयान के समान वजन वाला मॉडल छोड़ा गया, जो तय अनुक्रम में पैराशूट खुलने के बाद सुरक्षित लैंडिंग के साथ नीचे आया। इसरो ने बताया कि पैराशूट सिस्टम ने कठिन डिसरीफिंग डिले स्थिति में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया.

इसरो ने झांसी में कौन सा टेस्‍ट किया गगनयान की कामयाबी के लिए बेहद अहम