एक हफ्ते अपने ही फ्लैट की सीढ़ियों पर सोने के बाद मिला मालिकाना हक

किरायेदार (Tenant) द्वारा फ्लैट खाली न करने पर सुनील गुप्ता पत्नी राखी के साथ पुलिस (Police) के पास भी गए थे. सुनील का कहना है कि पुलिस ने इसे सिविल मैटर बताते हुए कोर्ट जाने की सलाह दी थी. जिस पर उन्होंने सीढ़ियों पर ही बैठने का प्लान बनाया और सोसाइटी के साथ ही सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों से मदद मांगी और उसी के नतीजे में आज फ्लैट का कब्जा मिल गया.

एक हफ्ते अपने ही फ्लैट की सीढ़ियों पर सोने के बाद मिला मालिकाना हक
नोएडा. अपने ही फ्लैट (Flat) के सामने सीढ़ियों पर बैठने और सोने को मजबूर एक बुर्जुग दंपत्ति का फोटो सोशल  मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है. पति-पत्नी दोनों ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में एक हफ्ते से सीढ़ियों पर ही दिन-रात गुजार रहे थे. लेकिन किरायेदार उनका फ्लैट खाली करने को तैयार नहीं था. इसी दौरान पीड़ित राखी गुप्ता ने पूरा मामला बताते हुए फोटो के साथ ट्विटर पर अपना दर्द बयां किया था. जिसके बाद आज उनके किरायेदार ने फ्लैट को खाली कर दिया. राखी गुप्ता का कहना था कि एक महीने पहले किरायेदारी का एग्रीमेंट खत्म हो चुका था, बावजूद इसके किरायेदार (Tenant) फ्लैट खाली नहीं कर रहीं थी. सीढ़ियों में धरने पर बैठे फ्लैट मालिक ग्रेटर नोएडा में स्काई गार्डन टी-5 एफ-1505 का फ्लैट नंबर सुनील कुमार के नाम है. वह भारत पेट्रोलियम की नौकरी से रिटायर होने के बाद मुंबई से यहां रहने आए थे. उन्होंने पहले ही किरायेदार से कह दिया था कि वह फ्लैट को खाली करें. नोटिस भी भेज दिया गया था. लेकिन महिला किरायेदार ने फ्लैट को खाली नहीं किया और खुद कब्जा जमाकर बैठ गईं. फ्लैट मालिक की पत्नी ने किया था ट्विट इस मामले में फ्लैट मालिक की पत्नी राखी गुप्ता ने ट्वीट किया और कहा कि उन्हें अपने ही घर में प्रवेश नहीं मिल रहा है. जबकि किराएदार की ओर से तय किया गया कि जब भी वह आएगी, उन्हें फ्लैट दिया जाएगा. राखी गुप्ता ने ट्वीट में एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें पति-पत्नी सीढ़ियों के पास धरने पर बैठे हैं. राखी गुप्ता का कहा है कि उन्होंने अप्रैल में और फिर मई में किरायेदार प्रीति गुप्ता को फ्लैट खाली करने का नोटिस दिया गया था. वह बहाना बनाती रही और उसके बाद भी उसने फ्लैट खाली नहीं किया. दिल्ली-एनसीआर में इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी स्वैपिंग सेंटर को मिली मंजूरी, देखें लिस्ट कब्जा मिला तो राखी ने फिर किया खुशियों भरा ट्विट आज सुबह 10.40 बजे राखी गुप्ता ने एक ट्विट किया है. राखी ने खुशी के साथ सभी मददगारों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि आप सभी की मदद से किरायेदार प्रीति गुप्ता ने फ्लैट में जाने की अनुमति दे दी है. कल तक वो मना कर रहीं थी. मेरा सामान जो कॉरिडोर में था वो भी फ्लैट में रख दिया गया है. यह सभी आप सभी की मेहनत से हुआ है. इसलिए फ्लैट खाली करने से इंकार कर रहा था किरायेदार ग्रेटर नोएडा वेस्ट में राधा स्काई गार्डन सोसायटी में फ्लैट मालिक पति-पत्नी सीढ़ियों पर बैठने को मजबूर थे. उनकी किरायेदार फ्लैट खाली करने से मना कर रही थी. फ्लैट मालिक महाराष्ट्र में एक सरकारी विभाग से रिटायर हैं. रिटायर होने के बाद अब वो अपने फ्लैट में रहने आए थे. लेकिन जब वो सामान लेकर सोसाइटी में पहुंचे तो किरायदार ने फ्लैट खाली करने से मना कर दिया. उसका आरोप था कि फ्लैट मालिक ने उनकी काफी बेइज्जती की है. दूसरी सोसाइटियों में भी उनके बारे में गलत प्रचार किया है जिसके चलते वो नाराज हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Greater noida news, Noida Police, Own flat, Social mediaFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 16:25 IST