करतारपुर यात्रा के लिए पासपोर्ट लगेगा या नहीं विदेश मंत्रालय ने दिया ये जवाब

Gurdwara Darbar Sahib Kartarpur: बादल ने पूछा कि क्या सरकार का विचार श्री करतारपुर साहिब दर्शन को पासपोर्ट मुक्त यात्रा करने के लिए सिख आबादी और नानक नामलेवा आबादी की मांग पर ध्यान देने का है और श्री करतारपुर साहिब यात्रा को पासपोर्ट मुक्त करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं.

करतारपुर यात्रा के लिए पासपोर्ट लगेगा या नहीं विदेश मंत्रालय ने दिया ये जवाब
हाइलाइट्सभारत और पाकिस्तान की सरकार के बीच 24 अक्टूबर 2019 करतारपुर यात्रा को लेकर करार हुआ था. नवंबर 2019 के बाद से अब तक करीब 1,10,670 से अधिक लोग इस कॉरीडोर का इस्तेमाल कर चुके हैं. पाकिस्तान प्रत्येक यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 20 अमेरिकी डॉलर वसूलता रहा है. नई दिल्ली: शुक्रवार को लोकसभा में शिरोमणि अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारे (Gurdwara Darbar Sahib Kartarpur) जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट रहित यात्रा का मुद्दा उठाया. बादल ने पूछा कि क्या सरकार यह जानती है कि पूरी दुनिया में बड़ी संख्या में सिख आबादी करतारपुर साहिब कॉरिडोर के माध्यम से श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के लिए पासपोर्ट-मुक्त यात्रा की मांग कर रही है. बादल ने पूछा कि क्या सरकार का विचार श्री करतारपुर साहिब दर्शन को पासपोर्ट मुक्त यात्रा करने के लिए सिख आबादी और नानक नामलेवा आबादी की मांग पर ध्यान देने का है और श्री करतारपुर साहिब यात्रा को पासपोर्ट मुक्त करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं. यात्रा के लिए वैद्य पासपोर्ट का होना जरूरी है शिरोमणि अकाली दल सांसद के सवाल के जवाब में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरण ने कहा कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर के माध्यम से गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर की यात्रा को पासपोर्ट मुक्त बनाने की मांग उठती रही है. हालांकि 24 अक्टूबर 2019 को भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय करार के अनुसार तीर्थ यात्रियों के पास यात्रा के लिए वैध पासपोर्ट का होना जरूरी है. वहीं विदेश राज्यमंत्री मुरलीधरन ने कहा कि भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार से लगातार आग्रह किया है कि तीर्थयात्रियों की यात्रा का सम्मान करते हुए करतारपुर साहिब कॉरिडोर के माध्यम से गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर जाने वालों से कोई शुल्क ना वसूला जाए. हालांकि पाकिस्तान प्रत्येक यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 20 अमेरिकी डॉलर वसूलता रहा है. एक लाख से अधिक लोग कर चुके हैं कॉरिडोर का इस्तेमाल 9 नवंबर 2019 को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद से इस कॉरिडोर का इस्तेमाल 1,10,670 से अधिक भारतीयों और ओसीआई कार्ड धारकों द्वारा गुरुद्वारा दरबार करतारपुर जाने के लिए किया गया है. भारत और पाकिस्तान की सरकार के बीच 24 अक्टूबर 2019 को गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर पाकिस्तान की तीर्थ यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किए गए थे ताकि गुरुद्वारे तक सरल और सुगम पहुंच प्रदान करने और गुरु नानक देव जी की 550 वी जयंती के अवसर पर कॉरिडोर को समय पर संचालन करने की भारतीय नागरिकों और भारत के प्रवासी नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया जा सके. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Kartarpur Corridor, Kartarpur Sahib, PunjabFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 16:15 IST