Opinion: श्रीलंका को लेकर अमेरिका ने की मोदी सरकार की विदेश नीति की तारीफ
Opinion: श्रीलंका को लेकर अमेरिका ने की मोदी सरकार की विदेश नीति की तारीफ
सामंथा पावर का कहना है कि आज भारत और अमेरिका के संबंध सिर्फ हिंद प्रशांत क्षेत्र तक सीमित नहीं है बल्कि अमेरिका भारत को दुनिया की एक बड़ी शक्ति के तौर पर देख रहा है और भारत के साथ इसी पृष्ठभूमि में संबंध को और प्रगाढ़ बना रहा है.
अमेरिकी सरकार की एजेंसी यूएसएड सामंथा पावर ने श्रीलंका की अराजक स्थिति को लेकर के चीन पर निशाना साधते हुए उसे इसका जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही साथ पावर ने श्रीलंका को सहारा देने के लिए भारत की पीठ थपथपाई है. पावर का कहना है कि भारत ने अपने पड़ोसी देश को बचाने के लिए काफी तीव्र गति से काम किया है.
भारत लगभग 3.5 अरब डॉलर की मदद कर चुका है
सामंथा पावर ने भारत की नीति की सराहना करते हुए कहा कि पड़ोसी देश के संकट में आने के बाद भारत में त्वरित मदद श्रीलंका को दी. यह भारत की वसुधैव कुटुंबकम की नीति को ही दर्शाता है. वही पावर ने चीन की आलोचना करते हुए कहा कि चीन ने श्रीलंका में अपारदर्शी तरीके से निवेश करके श्रीलंका को आर्थिक संकट में डाल दिया है और अब इस संकट से उबरने में श्रीलंका की कोई मदद नहीं कर रहा है. उनका कहना है कि श्रीलंका को चीन कोई आर्थिक मदद नहीं दे रहा है साथ ही चीन से मिले कर्ज को रिस्ट्रक्चर करने की मांग पर भी चीन कोई विचार नहीं कर रहा है. हालांकि पावर ने चीन द्वारा दिए कर्ज को आसान बनाने की वकालत भी की. इसके साथ ही पावर का कहना है कि आज भारत और अमेरिका के संबंध सिर्फ हिंद प्रशांत क्षेत्र तक सीमित नहीं है बल्कि अमेरिका भारत को दुनिया की एक बड़ी शक्ति के तौर पर देख रहा है और भारत के साथ इसी पृष्ठभूमि में संबंध को और प्रगाढ़ बना रहा है.
जानकारों का ये है मानना
विदेश मामलों के जानकार कमर आगा ने श्रीलंका की स्थिति को लेकर के चीन को जिम्मेदार हराने वाले पावर के बयान का समर्थन किया है. उनका कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने “नेबर फर्स्ट ” की नीति के तहत श्रीलंका और अफगानिस्तान की मदद की. कमर आगा का कहना है कि अराजक दौर में श्रीलंका भारत की मदद के कारण बच पाया है. भारत ने श्रीलंका को खाने पीने के सामान के साथ साथ दवा पेट्रोल आदि उपलब्ध कराएं हैं. कमर आगा ने चीन की नीति को उपनिवेश काल की नीति से भी बदतर बताया है और कहा है कि चीन भ्रष्टाचार करके विभिन्न देशों में ऊंची दर पर बड़े-बड़े निवेश करता है और बाद में उस पूरी परियोजना को अपने कब्जे में कर लेता है. श्रीलंका सहित अफ्रीका के कई देशों में चीन यही कर रहा है. जबकि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपने पड़ोसी मुल्कों की मदद कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: America, PM Modi, Sri lankaFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 16:15 IST