जेपी नड्डा के बयान पर भूपेश बघेल का पलटवार कहा- ऐसा तो नहीं कि वे कोई षड़यंत्र कर रहे हैं
जेपी नड्डा के बयान पर भूपेश बघेल का पलटवार कहा- ऐसा तो नहीं कि वे कोई षड़यंत्र कर रहे हैं
Bhupesh Baghel vs JP Nadda: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से 71 आदिवासियों की मौत (Death of tribals) के बयान पर छत्तीसगढ़ में सियासत गरमाई हुई है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इस पर पलटवार करते हुये इस बयान को सफेद झूठ करार दिया है. बघेल ने कहा कि ऐसा तो नहीं कि वे कोई षड़यंत्र कर रहे हैं. पढ़ें क्या कहा बघेल ने.
हाइलाइट्ससीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नड्डा सफेद झूठ बोल रहे हैंनड्डा के रायपुर दौरे के बाद ही छत्तीसगढ़ में राजनीति गरमाई हुई है
रायपुर. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की ओर से छतीसगढ़ में 71 आदिवासियों की मौत (Death of tribals) के दिये गये बयान के बाद इस पर राजनीति गरमायी हुई है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बीजेपी प्रमुख नड्डा के इस आरोप पर पलटवार करते हुये कहा कि यह तो सुनने में नहीं आया. ऐसा तो नहीं कि वे कोई षड़यंत्र कर रहे हैं. दिमाग में हो कि कुछ होने वाला तो पहले बोल दें. छत्तीसगढ़ में इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है. बीजेपी के शासनकाल में जरुर आदिवासियों, राजनीतिक नेता और युवा मारे गये थे.
बघेल ने कहा कि जेपी नड्डा को इसके लिये माफी मांगी चाहिये. बघेल ने नड्डा पर आरोप लगाया कि वे सफेद झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि नड्डा को इसके लिये छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगनी चाहिये. बघेल ने कहा कि कोई इतना बड़ा झूठ कैसे बोल सकता है. बघेल ने बीजेपी के विकास ठप होने और भ्रष्टाचार के आरोपों का भी जवाब देते हुये कहा कि पूर्व सीएम रमन सिंह और राजेश मूणत भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं. बघेल ने कहा कि बीजेपी ने अपने कार्यकाल में किसानों को 300 रुपये बोनस देने का वादा किया था लेकिन उन्होंने नहीं दिया.
बघेल ने गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां
बघेल ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुये कहा कि हमने राजीव गांधी किसान न्याय योजना और राजीव गांधी भूमीहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ लेने वाले किसानों के ऋण माफ कर दिये. इसके साथ ही एमएसपी भी दिया है. छत्तीसगढ़ सरकार वनों से होने वाली उपज की भी एमएसपी पर खरीद कर रही है ताकि आम लोगों तक पैसा पहुंचे.
नड्डा के रायपुर दौरे के बाद राजनीति तपिश बढ़ी हुई है
उल्लेखनीय है कि जेपी नड्डा ने हाल ही में रायपुर दौरे के दौरान 71 आदिवासी मारे जाने का बयान दिया था. नड्डा ने कहा कि यहां हमारे 71 आदिवासी भाई मारे गये और सीएम भूपेश बघेल केरल में राहुल गांधी के साथ ताली बजा रहे थे. नड्डा ने रायपुर दौरे के दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो भी किया था. नड्डा के रायपुर दौरे से पहले से ही प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गई थी. अब उनके दौरे के बाद भी राजनीति की तपिश छत्तीसगढ़ में कम नहीं हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bhupesh Baghel, BJP Congress, Chhattisgarh news, Jp naddaFIRST PUBLISHED : September 11, 2022, 15:53 IST