दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट का अभाव अल्ट्रासाउंड न होने से मरीज परेशान

देहरादून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वार्ड बॉय, कर्मचारी और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी के चलते मरीजों की परेशानियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. रेडियोलॉजिस्ट की कमी के चलते यहां अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाता था, ऐसे में मसूरी से रेडियोलॉजिस्ट को बुलाया जाता था, लेकिन अब उनकी अटैचमेंट समाप्त हो गई है. नई नियुक्ति न होने के कारण खुद मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अल्ट्रासाउंड करने के लिए दून अस्पताल आना पड़ रहा है

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट का अभाव अल्ट्रासाउंड न होने से मरीज परेशान
रिपोर्ट: हिना आज़मी देहरादून. देहरादून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी के चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेडियोलॉजिस्ट की कमी के चलते अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाता था. ऐसे में मसूरी से रेडियोलॉजिस्ट को बुलाया जाता था, लेकिन अब उनकी अटैचमेंट समाप्त हो गई है. नई नियुक्ति न होने के कारण खुद मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अल्ट्रासाउंड करने के लिए दून अस्पताल आना पड़ रहा है. बता दें कि दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वार्ड बॉय, कर्मचारी और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी के चलते मरीजों की परेशानियों के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की कमी के चलते अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था ठीक से नहीं हो पा रही है. पहले मसूरी के सरकारी अस्पताल के सीएमएस और रेडियोलॉजिस्ट यतेंद्र सिंह हफ्ते में दो दिन अल्ट्रासाउंड करने के लिए दून अस्पताल आते थे, लेकिन उनका अटैचमेंट समाप्त होने के बाद अब खुद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती को अल्ट्रासाउंड करने के लिए यहां आना पड़ रहा है. बता दें कि डॉ. मनोज उप्रेती एक रेडियोलॉजिस्ट भी रहे हैं. उत्तरकाशी से दून अस्पताल आई परमीना बताती हैं कि वो इतनी दूर से यहां इलाज कराने आई हैं. उन्हें अल्ट्रासाउंड की तारीख दी गई है. अब वो यदि देहरादून में रुकती हैं तो उन्हें किसी धर्मशाला या होटल में रुकना होगा, इसीलिए उन्हें बाहर से अल्ट्रासाउंड करवाना होगा. उन्होंने कहा कि हमारे पास इतना पैसा नहीं है, अगर होता तो हम सरकारी अस्पताल में क्यों आते? वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजधानी देहरादून का सबसे बड़ा अस्पताल है इसलिए यहां पहाड़ों से भी मरीज आते हैं. अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने से मरीजों का अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाता. उन्होंने कहा कि क्योंकि डॉ. यतेंद्र सिंह का अटैचमेंट खत्म हो गया है इसीलिए मैं कुछ वक्त के लिए अल्ट्रासाउंड के लिए आ रहा हूं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि मैंने अस्पताल प्रशासन को जल्द से जल्द रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति करने के लिए कहा है. हालांकि गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड रोजाना अस्पताल में होते हैं, लेकिन सामान्य मरीजों के सप्ताह में केवल दो ही दिन हो पाते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dehradun news, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : September 11, 2022, 15:35 IST