Vijapur Assembly Election 2022: विजापुर सीट पर भाजपा का दबदबा कांग्रेस से झटकी थी ये इस बार क‍िस पार्टी की होगी जीत जानें स‍ियासी गण‍ित

Vijapur Assembly Election: विजापुर विधानसभा सीट को भाजपा ने 2017 में कांग्रेस से झटका था. इस सीट पर अब तक भाजपा ने सबसे ज्‍यादा जीत हास‍िल की हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी कई चुनाव जीत कर अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है. कांग्रेस और भाजपा ने बारी-बारी से कई चुनाव लगातार जीते हैं. इस बार चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी भी पूरे दमखम के साथ उतरी है. इसके चलते यहां मुकाबला बेहद द‍िलचस्‍प और कड़ा होने के साथ त्र‍िकोणीय होने जा रहा है.

Vijapur Assembly Election 2022: विजापुर सीट पर भाजपा का दबदबा कांग्रेस से झटकी थी ये इस बार क‍िस पार्टी की होगी जीत जानें स‍ियासी गण‍ित
हाइलाइट्सविजापुर विधानसभा सीट पर एक दल का कब्‍जा कभी नहीं रहा कांग्रेस और भाजपा को बारी-बारी से म‍िलता रहा है जीत का मौकाआम आदमी पार्टी दे रही दोनों पार्ट‍ियों को टक्‍कर विजापुर. गुजरात (Gujarat Elections) की 182 व‍िधानसभा सीटों पर आगामी द‍िसंबर माह में दो चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं. इन चुनावों में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पूरी ताकत झोंके हुए हैं. सभी राजनीत‍िक दल सत्‍ता में आने की जोड़ तोड़ में लगे हैं. खासकर सत्‍तारूढ़ दल के सामने सत्‍ता वापसी की बड़ी चुनौती सामने है. हर एक सीट पर बारीकी से नजर बनाई हुई है. इनमें मेहसाणा संसदीय क्षेत्र की विजापुर विधानसभा सीट (Vijapur Assembly Seat) भी है ज‍िसको भाजपा ने 2017 में कांग्रेस से झटका था. इस सीट पर अब तक भाजपा ने सबसे ज्‍यादा जीत हास‍िल की हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी कई चुनाव जीत कर अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है. कांग्रेस और भाजपा ने बारी-बारी से कई चुनाव लगातार जीते हैं. इस बार चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी भी पूरे दमखम के साथ उतरी है. इसके चलते यहां मुकाबला बेहद द‍िलचस्‍प और कड़ा होने के साथ त्र‍िकोणीय होने जा रहा है. गुजरात: दो ध्रुवीय रही प्रदेश की राजनीति में त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला, ‘आप’ की इंट्री बिगाड़ सकती है समीकरण साल 2017 में भाजपा के पटेल रमणभाई धुलाभाई को कुल 72,326 वोट प्राप्‍त हुए थे जबक‍ि कांग्रेस के पटेल नाथाभाई प्रभुदास को दूसरे स्थान पर 71,162 मत प्राप्‍त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का मार्ज‍िन 1,164 वोटों का रहा था. साल 2012 में कांग्रेस के प्रहलादभाई ईश्वरभाई पटेल ने यहां से चुनाव जीता था और भाजपा के कांतिभाई रमाभाई पटेल को 8,759 मतों से हराया था. लेक‍िन 2007 और 2002 के चुनावों में भाजपा के कांतिभाई रमाभाई पटेल लगातार जीते थे. इस सीट पर कांग्रेस ने 1998, 1995, 1990, 1985 के चुनाव लगातार जीत कर र‍िकॉर्ड बनाया था. वहीं 1980 में भाजपा यहां से पहली बार जीती थी. विजापुर व‍िधानसभा में मतदाताओं की संख्‍या 2.24 लाख से ज्‍यादा विजापुर विधानसभा सीट (Vijapur Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 224700 है. इनमें से 115716 पुरूष और 108973 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर 11 अन्‍य मतदाता भी हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. मेहसाणा संसदीय सीट पर BJP की जयश्री बेन का कब्‍जा विजापुर विधानसभा सीट मेहसाणा ज‍िले और संसदीय क्षेत्र (Mahesana Lok Sabha) के अंतर्गत है. मेहसाणा सीट से 2014 के आम चुनाव में BJP की जयश्री बेन ने जीत हासिल की थी. उन्हें 5,80,250 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के पटेल जीवाभाई 3,71,359 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. इस सीट से भाजपा की जयश्री बेन 2009, 2014 और 2019 के तीन लोकसभा चुनाव लगातार जीतती रही हैं. प‍िछले 2019 के चुनावों में जयश्री बेन ने जीत की हैट्र‍िक लगा दी थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 13:41 IST