Mahesana Assembly Election 2022: मेहसाणा सीट पर 28 साल से BJP का वर्चस्‍व कांग्रेस ने भी जीते कई चुनाव क्‍या फ‍िर ख‍िलेगा कमल जानें स‍ियासी समीकरण

Mahesana Assembly Election: मेहसाणा संसदीय क्षेत्र की मेहसाणा विधानसभा सीट भी है जहां पर भाजपा 28 सालों से कब्‍जा जमाए हुए है. कांग्रेस पार्टी इस सीट पर प‍िछला चुनाव 1985 में जीती थी. इसके बाद कांग्रेस यहां अपना खाता नहीं खोल पाई है. हर चुनाव में भाजपा के हाथों श‍िकस्‍त म‍िलती रही है. इस बार चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी भी उतरी हुई ज‍िसके चलते मुकाबला बेहद द‍िलचस्‍प व कड़ा होने जा रहा है.

Mahesana Assembly Election 2022: मेहसाणा सीट पर 28 साल से BJP का वर्चस्‍व कांग्रेस ने भी जीते कई चुनाव क्‍या फ‍िर ख‍िलेगा कमल जानें स‍ियासी समीकरण
मेहसाणा. गुजरात (Gujarat Elections) की 182 व‍िधानसभा सीटों पर आगामी द‍िसंबर माह में दो चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं. इन चुनावों में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पूरे जोर शोर से चुनावी दंगल में उतरी हुई है. ऐसे में सत्‍तारूढ़ भाजपा दल उन सीटों पर खास नजर बनाए हुए है जोक‍ि उसके बड़े गढ़ रहे हैं. इनमें मेहसाणा संसदीय क्षेत्र की मेहसाणा विधानसभा सीट (Mahesana Assembly Seat) भी है जहां पर भाजपा 28 सालों से कब्‍जा जमाए हुए है. कांग्रेस पार्टी इस सीट पर प‍िछला चुनाव 1985 में जीती थी. इसके बाद कांग्रेस यहां अपना खाता नहीं खोल पाई है. हर चुनाव में भाजपा के हाथों श‍िकस्‍त म‍िलती रही है. इस बार चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी भी उतरी हुई ज‍िसके चलते मुकाबला बेहद द‍िलचस्‍प व कड़ा होने जा रहा है. गुजरात चुनाव के लिए कौन-कौन होंगे कांग्रेस के ‘लड़ाके’? आज CEC की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर लगेगी मुहर साल 2017 के चुनावों में भाजपा ने यहां अपनी जीत का परचम बरकरार रखा था. इस सीट से 2017 और 2012 के चुनावों में भाजपा के पटेल नीतिनभाइ रतिलाल लगातार जीतते आ रहे हैं. इससे पहले के कई चुनाव न‍ित‍िन पटेल ने पास की सीट कडी व‍िधानसभा से लड़े थे. हालांक‍ि 2007 के चुनावों में कडी व‍िधानसभा से कांग्रेस से हार गए थे. इसके बाद से न‍िति‍न पटेल मेहसाणा से चुनावी ताल ठोकते आ रहे हैं. हालांक‍ि इस सीट पर 2007 और 1998 के चुनाव भाजपा के अनिलकुमार त्रिभुवनदास पटेल ने जीते थे. जबक‍ि 1995 और 1990 में भाजपा के खोदाभाई एन पटेल ने कांग्रेस प्रत्‍याशी को हराकर सीट पर परचम लहराया था. कांग्रेस ने 1962, 1972, 1980 और 1985 के चुनावों में यहां से जीत दर्ज की थी. मेहसाणा व‍िधानसभा में मतदाताओं की संख्‍या 2.80 लाख से ज्‍यादा मेहसाणा विधानसभा सीट (Mahesana Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 280634 है. इनमें से 145210 पुरूष और 135422 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर 2 अन्‍य मतदाता भी हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. मेहसाणा संसदीय सीट पर BJP की जयश्री बेन का कब्‍जा मेहसाणा विधानसभा सीट मेहसाणा ज‍िले और संसदीय क्षेत्र (Mahesana Lok Sabha) के अंतर्गत है. मेहसाणा सीट से 2014 के आम चुनाव में BJP की जयश्री बेन ने जीत हासिल की थी. उन्हें 5,80,250 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के पटेल जीवाभाई 3,71,359 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे. इस सीट से भाजपा की जयश्री बेन 2009, 2014 और 2019 के तीन लोकसभा चुनाव लगातार जीतती रही हैं. प‍िछले 2019 के चुनावों में जयश्री बेन ने जीत की हैट्र‍िक लगा दी थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 13:41 IST