ईज ऑफ बिजनेस और ईज ऑफ लिविंग जितना ही जरूरी ईज ऑफ जस्टिसः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में प्रथम अखिल भारतीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैठक (1st All India District Legal Service Authorities meet) के उद्घाटन सत्र में हिस्सा ले रहे हैं. इस मौके पर भारत के मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमण (NV Ramana) और केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू भी मौजूद हैं.

ईज ऑफ बिजनेस और ईज ऑफ लिविंग जितना ही जरूरी ईज ऑफ जस्टिसः पीएम मोदी
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में प्रथम अखिल भारतीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैठक (1st All India District Legal Service Authorities meet) के उद्घाटन सत्र में हिस्सा ले रहे हैं. इस मौके पर भारत के मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमण (NV Ramana) और केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू भी मौजूद हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि ये समय हमारी आजादी के अमृतकाल का समय है. ये समय उन संकल्पों का समय है जो अगले 25 वर्षों में देश को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे. देश की इस अमृतयात्रा में व्यापार करने में आसानी और जीवन में आसानी की तरह ही न्याय की आसानी भी उतनी ही जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी समाज के लिए न्याय प्रणाली तक पहुंच जितनी जरूरी है, उतनी ही जरूरी न्याय वितरण प्रणाली भी है. इसमें एक अहम योगदान न्यायिक अवसंरचना का भी होता है. पिछले आठ वर्षों में देश के न्यायिक अवसंरचना को मजबूत करने के लिए तेज गति से काम हुआ है. इस मौके पर केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि पहली बार अखिल भारतीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक दिल्ली में हो रही है. देश में जन-जन तक न्याय की पहुंच आज भी एक बहुत बड़ी चुनौती बनी हुई है. रिजिजू ने कहा कि कानूनी सेवाओं के वितरण में समता, जवाबदेही और सुलभ पहुंच के लिए हम नागरिकों की भागीदारी को अमल में ला सकते हैं. किरेन रिजिजू ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) ने पात्र कैदियों की पहचान और अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी को उपयुक्त मामलों में रिहाई की सिफारिश करने के लिए 16 जुलाई से एक अभियान ‘रिलीज UTRC@75’ शुरू किया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Chief Justice of India, Kiren rijiju, Prime Minister Narendra ModiFIRST PUBLISHED : July 30, 2022, 10:37 IST