कार ब्लास्ट के बाद नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट एजेंसियों को किस बात का डर

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश-नेपाल सीमा पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है. महराजगंज, बहराइच और श्रावस्ती जिलों में एसएसबी व पुलिस ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. सोनौली और ठूठीबाड़ी बॉर्डर पर सीसीटीवी, ड्रोन और मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. वाहनों और लोगों की सघन तलाशी के बाद ही उन्हें सीमा पार करने दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित करते हुए पुलिस को सतर्क रहने, संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं.

कार ब्लास्ट के बाद नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट एजेंसियों को किस बात का डर