चंपारण से कौन सा सियासी समीकरण साधने जा रहे पीएम मोदी एनडीए की रणनीति समझिये

Bihar Chunav 2025: चंपारण जो कभी गांधी का सत्याग्रह स्थल था अब एनडीए की सियासी ताकत का गवाह बनने को तैयार है. चंपारण की ऐतिहासिक धरती पर 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की गूंज शुरू हो चुकी है. यह दौरा सिर्फ एक जनसभा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के लिए बिहार के सियासी समर में मजबूत किले को और पुख्ता करने की रणनीति कही जा रही है.

चंपारण से कौन सा सियासी समीकरण साधने जा रहे पीएम मोदी एनडीए की रणनीति समझिये