पंजाब में फ‍िर छिड़ सकता है गैंगवार! गृह मंत्रालय ने जताई आशंका पंजाब डीजीपी से कहा- सतर्क रहें

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया पर कोर्ट में पेशी के दौरान हमले की संभावना है. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव को पत्र लिख कर अलर्ट किया है. मंत्रालय ने पत्र में बताया कि हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है दविंदर बंबिहा गैंग से जुड़े गैंगस्टर कोर्ट की सुनवाई के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया पर जानलेवा हमला कर सकते हैं.

पंजाब में फ‍िर छिड़ सकता है गैंगवार! गृह मंत्रालय ने जताई आशंका पंजाब डीजीपी से कहा- सतर्क रहें
हाइलाइट्सकेंद्रीय गृह मंत्रालय ने गैंगवार को लेकर पंजाब डीजीपी को अलर्ट किया है. कोर्ट में पेशी के दौरान गैंगस्टर लारेंस और भगवानपुरिया हो सकता जानलेवा हमला. चंडीगढ़: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala Murder) के मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया पर कोर्ट में पेशी के दौरान हमले की संभावना है. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को पत्र लिखकर अलर्ट किया है. मंत्रालय ने पत्र में बताया कि हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है दविंदर बंबिहा गैंग से जुड़े गैंगस्टर कोर्ट की सुनवाई के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया पर जानलेवा हमला कर सकते हैं. इसमें आगे कहा गया है कि हमलावर वकील या कोर्ट स्टाफ के भेष में हमले को अंजाम दे सकते हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो मंत्रालय इनपुट में यह भी कहा गया है कि बठिंडा जेल में सराज सिंह सिंधु पर हमले के बाद बंबीहा गैंग अब बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया पर हमले की तैयारी में है. गृह मंत्रालय ने पंजाब में गैंगवार की आशंका जाहिर की गृह मंत्रालय ने पंजाब डीजीपी को लिखे पत्र में कहा है कि पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ ​​सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने के लिए बंबीहा गैंग कोर्ट में पेशी के दौरान लारेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया हमला कर सकते हैं, जिसकी वजह से पंजाब में गैंगवार की दौर फ‍िर शुरू हो सकता है. एक विश्वसनीय सूत्र से पता चला है कि बंबीहा गैंग विदेश में बैठे गैंगस्टर लॉरेंस और जग्गू भगवानपुरिया को पुलिस कस्टडी में ही मारने की फिराक में है. गृह मंत्रालय ने पंजाब के डीजीपी को सचेत रहने की सलाह दी है.  ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Punjab news, Sidhu Moose WalaFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 14:21 IST