गोपालगंज के कमला राय कॉलेज में शुरू हो सकती है कॉमर्स की पढ़ाई जेपी यूनिवर्सिटी ने मांगा प्रपोजल
गोपालगंज के कमला राय कॉलेज में शुरू हो सकती है कॉमर्स की पढ़ाई जेपी यूनिवर्सिटी ने मांगा प्रपोजल
Kamla Rai College Gopalganj: गोपालगंज जिले में 6 डिग्री कॉलेज हैं जिसमें तीन में कॉमर्स की पढ़ाई होती है, लेकिन यह तीनों शहर से काफी दूर हैं. इस बीच शहर में स्थित कमला राय कॉलेज में स्नातक स्तर पर कॉमर्स की पढ़ाई शुरू कराने की कवायद तेज हो गई है. जानें पूरा मामला.
रिपोर्ट – धनंजय कुमार
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में 6 डिग्री कॉलेज हैं, जिसमें तीन में कॉमर्स की पढ़ाई होती है. हालांकि यह तीनों कॉलेज जिला मुख्यालय से 25 से 30 किलोमीटर की दूरी पर है. ऐसे में जिला मुख्यालय के आस-पास के छात्र पढ़ने के लिए सीवान या फिर यूपी के तरफ रुख कर जाते हैं. ऐसे में अगर कमला राय कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई शुरू हो जाए तो प्रतिवर्ष हजारों छात्रों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं, गोपालगंज शहर के कमला राय कॉलेज में स्नातक स्तर पर कॉमर्स की पढ़ाई शुरू कराने के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय अब राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने जा रहा है. कुलपति प्रो. डॉ. फारुख अली ने कमला राय कॉलेज की प्राचार्य प्रो. डॉ. रुखसाना खातून को इस संबंध में प्रपोजल तैयार करने का निर्देश दिया है. इस बीच कॉलेज प्रबंधन इस संबंध में प्रपोजल तैयार करने में जुटा हुआ है.
शहर के ब्लॉक मोड़ के रहने वाले कॉमर्स के छात्र रोहन कुमार ने बताया कि गोपालगंज के कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई नहीं होने से सीवान जाकर कॉमर्स की पढ़ाई करनी पड़ती है. हालांकि यहां से अगर कुचायकोट जाया जाए तो भी सीवान जितनी दूरी है, लेकिन समय पर गाड़ी नहीं मिल पाती है, इसके चलते अपना एडमिशन सीवान के डीएवी पीजी कॉलेज में करवाया है और प्रतिदिन जाकर पढ़ाई करते हैं. यदि कमला राय कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई शुरू हो जाए तो बहुत से छात्रों को पढाई में सहूलियत होगी.
गोपालगंज में है 6 डिग्री कॉलेज
गोपालगंज जिले में 6 डिग्री कॉलेज है. जिसमें हथुआ के गोपेश्वर कॉलेज, जलालपुर के महेंद्र दास डिग्री कॉलेज और कुचायकोट के श्रीकांत बाबू डिग्री कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई होती है. वहीं, जिला मुख्यालय में स्थित महेंद्र महिला कॉलेज, कमला राय कॉलेज एवं भोरे के बीपीएस कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई नहीं होती है.
कमला राय कॉलेज की प्राचार्य ने कही ये बात
कमला राय कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रुखसाना खातून ने बताया कि यह जिले का सबसे बड़ा कॉलेज है. यहां बड़ा प्रांगण भी है, पर्याप्त भवन भी उपलब्ध है. जिला मुख्यालय में अवस्थित होने के कारण छात्रों को भी यहां पहुंचने में आसानी होती है. इसके साथ उन्होंने कहा कि एकेडमिक काउंसिल की बैठक में मांग उठाई थी. विश्वविद्यालय द्वारा इस संबंध में प्रपोजल मांगा गया है. प्रपोजल तैयार किया जा रहा है. जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है. प्रस्ताव की मंजूरी मिलने पर बड़ी संख्या में छात्रों को लाभ मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bihar News, Gopalganj newsFIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 10:03 IST