कैबिनेट विस्तार पर बोले मुख्यमंत्री बोम्मई अगले दिल्ली यात्रा में केंद्रीय नेतृत्व के सलाह पर होगा फैसला

बोम्मई ने कैबिनेट विस्तार को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, 'इस संबंध में एक राजनीतिक दल के रूप में निर्णय लिया जाना है. अगली बार जब मैं दिल्ली जाऊंगा तो शायद मैं इस पर चर्चा करूंगा.

कैबिनेट विस्तार पर बोले मुख्यमंत्री बोम्मई अगले दिल्ली यात्रा में केंद्रीय नेतृत्व के सलाह पर होगा फैसला
हाइलाइट्सबसवराज बोम्मई को राज्य के मुख्यमंत्री का पदभार संभाले हुए बृहस्पतिवार को एक साल पूरा हो गया हैमुख्यमंत्री ने दिल्ली यात्रा के बाद कर्नाटक कैबिनेट विस्तार की बात कही है. बंगलौर. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपनी अगली दिल्ली यात्रा के दौरान मंत्रिमंडल के विस्तार या फेरबदल के संबंध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे और इस मामले पर अंतिम निर्णय लेंगे. बसवराज बोम्मई को राज्य के मुख्यमंत्री का पदभार संभाले हुए बृहस्पतिवार को एक साल पूरा हो गया है. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि राष्ट्रीय राजधानी की उनकी अगली यात्रा कब होगी. बोम्मई ने कैबिनेट विस्तार को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ”इस संबंध में एक राजनीतिक दल के रूप में निर्णय लिया जाना है. अगली बार जब मैं दिल्ली जाऊंगा तो शायद मैं इस पर चर्चा करूंगा. मुझे उम्मीद थी कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा यहां आएंगे तो इस मुद्दे पर मेरी बात होगी, लेकिन वह आज यहां नहीं आ सके.” उन्होंने कहा, ”अगली बार जब मैं दिल्ली जाऊंगा तो इस पर चर्चा करूंगा और इस पर अंतिम फैसला करूंगा.” कर्नाटक में बोम्मई सरकार का एक साल और भाजपा के तीन साल के कार्यकाल के उपलक्ष्य में नड्डा को यहां डोड्डाबल्लापुर में एक विशाल रैली एवं ‘जनोत्सव’ में हिस्सा लेने के लिए बृहस्पतिवार को राज्य का दौरा करना था. हालांकि, दक्षिण कन्नड़ जिले में भाजपा के एक कार्यकर्ता की हत्या के मद्देनजर बोम्मई ने इस अवसर पर आज आयोजित कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP, CM Basavaraj Bommai, Karnataka BJPFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 18:38 IST