Iran Israel War: मिसाइल आने पर बजने लगते हैं सायरन बंकरों में भागते हैं हम

Iran Israel War, Iran Missile Attack on Israel Update: इजराइल में होने वाले मिसाइल अटैक के बाद वहां कल रात में अचानक से सायरन बजने लगे. लोगों के मोबाइल से भी अलर्ट होने की आवाजें आने लगी. लोग बंकरों में भागने लगे. न्‍यूज 18 ने इजराइल में रहने वालों से खास बातचीत की. आप भी पढ़िए उनकी आपबीती...

Iran Israel War: मिसाइल आने पर बजने लगते हैं सायरन बंकरों में भागते हैं हम
Iran Missile Attack on Israel Update: ‘जैसे ही कोई मिसाइल अटैक होता है. सायरन बजने लगता है. कल रात भी यही हुआ, जैसे ही ईरान ने मिसाइलें दागीं. यहां के सायरन बजने लगे. यही नहीं हमारे मोबाइल पर भी टो टो की आवाज आ जाती है. जिससे हम अलर्ट हो जाते हैं और बंकरों में भागकर छिप जाते हैं.’ यह कहना है उत्‍तर प्रदेश से इजराइल में नौकरी करने गए आशुतोष का (बदला हुआ नाम). हालांकि आशुतोष व्‍हासअप कॉल पर बात करने में भी झिझक महसूस कर रहे हैं. बहुत तसल्‍ली देने पर वह वहां की आपबीती और आंखों देखी बता रहे हैं. जब हमने उनसे पूछा कि- कल रात आपको कैसे पता चला कि मिसाइल अटैक हो रहा है और आपने क्‍या किया?. आशुतोष कहते हैं कि हमारे इलाके में शांति थी. वॉर और मिसाइल गिरने की खबरें आती थीं, लेकिन हम जिस इलाके बीरशेबा (Beersheba) में रहते हैं. वह अब तक सेफ माना जाता था. बता दें कि बीरशेबा साउथ इजराइल का सबसे बड़ा शहर माना जाता है. यहां मिसाइलें कल रात के पहले कभी नहीं गिरीं, लेकिन कल रात का नजारा कुछ और ही था. जब सायरन बजे तो हम लोगों को समझते देर नहीं लगी कि कुछ तो गड़बड़ है. हमारा मोबाइल भी हमें अलर्ट करने लगा. हम भागकर बंकर में छिपने लगे. वह कहते हैं कि अच्‍छी बात यह है कि यहां जितने भी इजराइली मोबाइल नंबर हैं. उन पर तुरंत अलर्ट आता है. इजराइल का आंखों देखा हाल: कुछ ही दूरी पर गिर रहे थे बम, भगवान ने बाल-बाल बचा लिया, बंकर में छिपकर काटी रात आखिर ये बंकर कैसे होते हैं? ये बंकर होते कैसे हैं?, के जवाब आशुतोष समझाते हैं कि ये बंकर भी सीमेंट के ही होते हैं, लेकिन इसमें सुरक्षा के काफी इंतजाम होते हैं. इसके अलावा बंकर की दीवारें अन्‍य दीवारों की तुलना में काफी मोटी हती हैं. इसमें मेटल के दरवाजे लगे होते हैं जो एयर टाइट होते हैं. इसमें वेटिंलेशन की जगह को भी ब्‍लाक कर दिया जाता है. इसके अलावा बंकरों के केमिकल जेनरेटर लगाए जाते हैं, जिससे कि बंकर के अंदर हवा आती रहे और एयर कंडीशन बना रहे. इन केमिकल जेनरेटर की खासियत यह भी होती है कि कभी कोई एसिड अटैक होता भी है, तो वह उसे प्‍यूरीफाई कर देता है, जिससे अंदर जो हवा आएगी, वो बिल्‍कुल शुद्ध आएगी. Tags: Embassy of Israel, Hamas attack on Israel, Israel, Israel Embassy, Israel Iran War, Israel News, Israeli ArmyFIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 13:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed