मुंबई की सड़कों पर मौत का तांडव बेस्ट बस हादसे के दौरान असल में क्या हुआ था

Kurla Bus Accident: सोमवार को भीड़भाड़ वाले कुर्ला इलाके में BEST बस ने सड़कों पर कई लोगों को कुचल दिया. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. बस ड्राइवर संय मोरे ने बताया कि ब्रेक फेल होने की वजह से यह घटना हुई. हालांकि, सवार यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर नशे में था.

मुंबई की सड़कों पर मौत का तांडव बेस्ट बस हादसे के दौरान असल में क्या हुआ था
मुंबई: सोमवार रात मुंबई की सड़कों पर मौत का तांडव देखने को मिला. कुर्ला वेस्ट रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर नगर में BEST बस का भयानक एक्सीडेंट हो गया. बेस्ट बस ने कुछ गाड़ियों और पैदल यात्रियों को कुचल दिया. एक्सीडेंट की इस घटना से मुंबई में हड़कंप मच गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है और 49 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घायलों में कुछ की हालत गंभीर है. पुलिस ने बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. ड्राइवर ने बताया कि बताया कि बस का ब्रेक फेल हो गया था, इसलिए यह घटना हुई. बस ड्राइवर की पहचान 43 साल के संजय मोरे के रूप में हुई है. मुंबई के कुर्ला स्टेशन रोड पर BEST बस को वहीं चला रहा था, जिसने 50 लोगों की टक्कर मारी. बस अनियंत्रित होकर कई गाड़ियों को भी टक्कर मारते हुए आगे निकल गई. बस एक बुद्धा कॉलोनी की सोसायटी कंपाउंड की दीवार को तोड़ते हुए सोसाइटी में चली गई थी. कंपाउंड की दीवार पूरी तरह से टूटी है. चारों ओर गाड़ियों के कांच और पुर्जे बिखरे पड़े हुए हैं. वहीं, एक चश्मदीद से न्यूज18 की टीम ने बात की. उसने आंखों देखा हाल बताया है. वास्तव में क्या हुआ? BEST की बस नंबर 332 कुर्ला से अंधेरी जा रही थी. कुर्ला-अंधेरी रूट की इस बस में हमेशा यात्रियों की भीड़ लगी रहती है. हादसा उस वक्त हुआ जब बस कुर्ला रेलवे स्टेशन से अंधेरी जा रही थी. बताया जा रहा है कि हादसा के समय बस ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया, हालांकि ड्राइवर ने पुलिस के बताया कि बस का ब्रेक फेल हो गया है. उधर, प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि ड्राइवर नशे में था. बाल-बाल बचा युवक इस भीषण हादसे का एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इसमें एक युवक दुर्घटना में बाल-बाल बच जाता है. यह लड़का अपने दोस्त के साथ बाजार में खड़ा था, तभी अनियंत्रित बस आती है और उसके दोस्त को उसकी बाइक के साथ कुचलते हुए चली जाती है, लेकिन इस पूरी घटना में दूसरा लड़का बाल-बाल बच जाता है. आंखों के समाने मौत देखना क्या होता है, उस लड़के के चेहरे से साफ झलक रहा था. बचने के बाद युवक घबराया हुआ था. हादसे से बचने के बाद वह भागकर एक सुरक्षित स्थान पर बैठ गया था. Tags: Bus Accident, Maharashtra NewsFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 09:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed