10 माह की गुड़िया से मिले पूर्व CM गोद में उठाकर दुलारा सैलाब में बह गए परिजन
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 30 जून की रात आई बाढ़ ने सराज क्षेत्र के तलबाड़ा गांव की 10 माह की मासूम निकिता को अनाथ कर दिया. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने निकिता को गोद में उठाकर दुलार किया.
