राफेल से घातक जेट 200 KM दूर से ही दुश्मन को करेगा ट्रैक ब्रह्मोस से लैस
Tejas Mk-2 vs Rafale Fighter Jet: एयर डिफेंस पावर के महत्व को आज पूरी दुनिया जान और समझ रही है. यही वजह है कि छोटी से बड़ी इकोनॉमी वाला हर देश अपनी क्षमता के अनुसार एयर फोर्स को मजबूत करने में जुटा है. इस प्रक्रिया में एडवांस्ड मिसाइल और एयर डिफेंस सिस्टम के साथ ही फाइटर जेट की भूमिका काफी अहम हो जाती है.
