शख्‍स के बैग से खटाखट निकलने लगे 500 के करारे नोट दिल्‍ली पुलिस की हालत खराब

Fake Currency Note Racket: देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में नकली नोटों का गिरोह सक्रिय है. पुलिस और अन्‍य एजेंस‍ियों की तरफ से लगातार ऐसे रैकेट का पर्दाफाश किया जाता रहा है. दिल्‍ली में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है.

शख्‍स के बैग से खटाखट निकलने लगे 500 के करारे नोट दिल्‍ली पुलिस की हालत खराब
नई दिल्ली. नकली नोटों की तस्‍करी का रैकेट सीमा पार से भी ऑपरेट होते हैं. खासकर बॉर्डर इलाकों में ऐसे गिरोहों की सक्रियता काफी ज्‍यादा रहती है. इन क्षेत्रों में देश की एजेंसियों के लिए कार्रवाई करना भी मुश्किल होता है. नकली नोटों से इकोनॉमी को तो खतरा है ही, देश की सुरक्षा के लिए भी यह बेहद खतरनाक है. आतंकी संगठन इसका व्‍यापक पैमाने पर इस्‍तेमाल करते हैं. नेपाल से लेकर बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान बॉर्डर नकली नोटों के लिहाज से काफी संवेदनशील इलाका है. दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल टीम ने फेक इंडियन करंसी के एक ऐसे ही रैकेट का भंडाफोड़ किया है. आरोपी तस्‍कर के पास से बड़ी मात्रा में 500-500 के करारे नोट बरामद किए गए हैं. जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 2.91 लाख रुपये मूल्य के 580 से अधिक नकली नोट जब्त किए गए हैं और इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि 500 ​​रुपये के ये नकली नोट नेपाल से तस्करी कर बिहार में लाए गए थे. इसके बाद इसे दिल्‍ली लाया गया था. खुफिया सूचना के आधार पर दिल्‍ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इतनी बड़ी मात्रा में नकली नोटों का इस्‍तेमाल कहां किया जाना था, पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है. 500 रुपये के एक नोट के बदल मिल रहे थे 5 नोट, सफेद कार में चल रहा था काला कारोबार, उड़े पुलिस के होश 500 के 578 करारे नकली नोट दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में बिहार निवासी राम प्रवेश और अली असगर को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को एक गिरोह के बारे में सूचना मिली थी कि यह नेपाल से जाली भारतीय नोट की तस्करी कर इन्हें दिल्ली-एनसीआर सहित भारत के विभिन्न हिस्सों में फैला कर रहा है. इस खुफिया जानकारी के आधार पर प्रवेश को 6 जुलाई की रात आनंद विहार टर्मिनल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 500 रुपये मूल्य के 578 जाली नोट जब्त किए गए. रैकेट के सरगना का भी चला पता दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों ने फेक इंडियन करंसी रैकेट के मास्‍टरमाइंड के नाम का खुलासा होने की भी बात कही है. उन्होंने बताया कि राम प्रवेश ने बिहार के मुजफ्फरपुर में असगर से मुलाकात की थी और असगर ने खुलासा किया कि आसिफ नाम का एक व्यक्ति नकली नोट तस्करी रैकेट का सरगना है. बता दें कि देश की सुरक्षा को देखते हुए भारतीय एजेंसियां फेक नोट के खिलाफ लगातार अभियान चलाते रहती है, ताकि इसके सौदागरों को पकड़ कर इसपर लगाम लगाई जा सके. Tags: Crime News, Delhi news, Fake Currency Thug ArrestedFIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 19:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed