मेरे दो बच्चों की मृत्यु हो गई : विधानसभा के पहले भाषण में CM एकनाथ शिंदे हुए भावुक
मेरे दो बच्चों की मृत्यु हो गई : विधानसभा के पहले भाषण में CM एकनाथ शिंदे हुए भावुक
Eknath Shinde News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के अंतिम दिन सोमवार को सदन में महत्वपूर्ण शक्ति परीक्षण में जीत हासिल कर ली. 288 सदस्यीय सदन में 164 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि 99 विधायकों ने इसके खिलाफ मतदान किया.
मुंबई. एकनाथ शिंदे सोमवार को विश्वास मत जीतने के बाद बतौर मुख्यमंत्री महाराष्ट्र विधानसभा में अपना पहला भाषण देते हुए भावुक हो गए. शिंदे ने शिवसेना के साथ विद्रोह के बाद अपने परिवार पर खतरे को लेकर बात करते हुए अपने दो बच्चों का जिक्र किया, जिनकी मृत्यु हो गई थी.
मुख्यमंत्री ने कहा, “उन्होंने मेरे परिवार पर हमला किया… मेरे पिता जीवित हैं, मेरी मां की मृत्यु हो गई. मैं अपने माता-पिता को ज्यादा समय नहीं दे सका. जब मैं आता तो वे सो जाते और जब मैं सो जाता तो काम पर चले जाते. मैं अपने बेटे श्रीकांत को ज्यादा समय नहीं दे पाता. मेरे दो बच्चों की मृत्यु हो गई – उस समय, आनंद दीघे ने मुझे सांत्वना दी. मैं सोचता था कि जीने के लिए क्या है? मैं अपने परिवार के साथ रहूंगा.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Eknath Shinde, Shiv senaFIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 16:17 IST