AC की ठंडी हवा में सोए थे मां और बेटा-बेटी अचानक धधक उठी आग तो सब हो गया खाक

Jalore News: जालोर के भीनमाल में एक घर में लगे AC में शॉर्ट सर्किट हो जाने से एक महिला और उसके दो मासूम बच्चे जिंदा जल गए. पुलिस और दमकलकर्मियों ने बाग बुझाने के काफी प्रयास किए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. हादसे के बाद भीनमाल में मातम पसर गया.

AC की ठंडी हवा में सोए थे मां और बेटा-बेटी अचानक धधक उठी आग तो सब हो गया खाक
रेवाशंकर रावल. जालोर. राजस्थान के जालोर जिले के भीनमाल शहर के घर में लगे ऐसी में शॉर्ट सर्किट हो जाने से लगी आग में एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के वक्त परिवार के अन्य सदस्य रिश्तेदारों से मिलने के लिए दूसरे शहर गए हुए थे. हालांकि हादसे की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची थी लेकिन तब तक सबकुछ खत्म हो चुका था. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया है. हादसे की सूचना मिलते ही पूरे शहर में मातम पसर गया. पुलिस के अनुसार यह दर्दनाक हादसा भीनमाल शहर में रविवार को हुआ. इस हादसे में कविता (35) पत्नी चेतन कुमार, उसका बेटा ध्रुव ठाकुर (10) और बेटी गौरवी ठाकुर (5) की मौत हो गई है. हादसे के समय महिला और उसके बच्चे घर में अकेले थे. महिला का पति, सास और परिवार के बाकी सदस्य सिरोही जिले में अपने रिश्तेदारों से मिलने गए हुए थे. ये तीनों दोपहर में अपने मकान के ऊपर स्थित कमरे में सो रहे थे. पड़ोसियों ने दी आग की सूचना उसी दौरान कमरे में लगे एसी में शॉट सर्किट हो गया. इससे कमरे में आग लग गई. आग इतनी भंयकर थी कि महिला और उसके बच्चों को उठने का मौका तक नहीं मिला. पड़ोसियों ने जब घर से धुएं का गुब्बार उठता हुआ देखा तो उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इस पर पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची. लेकिन मकान अंदर से बंद था. इस पर पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा और फिर दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने प्रयास किया. तीनों के अधजले शव मिले उन्होंने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. हादसे की सूचना मिलते उनके परिजन सिरोही से वापस दौड़े. वहीं घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ लग गई. पुलिस ने कमरे में पड़े अधजले शवों को बाहर निकाला और उनको स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. वहां बाद में उनका पोस्टमार्टम करवाया गया. आग में एक ही परिवार के तीन लोगों के जिंदा जल जाने की सूचना तेजी से पूरे शहर में फैल गई. रिश्तेदार और अन्य लोग पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने में जुटे हैं. Tags: Big accident, Big news, Fire incidentFIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 08:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed