महाराष्ट्र में बीजेपी से छुटेगा क्या NCP का साथ अजित पवार ने ये क्या कह दिया

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीते सप्ताह चुनावों में सीट बँटवारे को लेकर महायुति गठबंधन में शामिल बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी की बैठक हुई.

महाराष्ट्र में बीजेपी से छुटेगा क्या NCP का साथ अजित पवार ने ये क्या कह दिया
महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल मचनी शुरू हो गई है. चर्चा है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति में फूट पड़ सकती है. इस बात के संकेत उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी दिए हैं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि उनके नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सहित महायुति के घटक दल स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं. रविवार को पिंपरी चिंचवाड़ शहर में एनसीपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अकेले चुनाव लड़ने से कार्यकर्ताओं को मजबूती मिलेगी. नगर निकाय चुनाव से इतर अजित पवार ने विधानसभा चुनाव में भी सीटों के बंटवारे को लेकर कवायद शुरू कर दी हैं. इससे चर्चा को और हवा दी जा रही है कि अजित पवार आने वाले दिनों से बीजेपी से पल्ला छुड़ा सकते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में वे महायुति के सहयोगी बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम लोकसभा और राज्य विधानसभा में सहयोगी हैं, लेकिन महायुति के सदस्य स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं. अजित पवार ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव जब भी होंगे, समाज के सभी वर्गों से नए और पुराने चेहरे मैदान में उतारे जाएंगे. उन्होंने शनिवार को पुणे जिला योजना एवं विकास समिति-डीपीडीसी की बैठक में शरद पवार को बोलने से रोकने की बात से इनकार किया. बारामती की सांसद सुप्रिया सुले ने दावा किया था कि अजित पवार ने बैठक में उनके पिता द्वारा विकास निधि के वितरण के बारे में सवाल पूछे जाने पर आपत्ति जताई थी. स्थानीय निकायों में नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत और जिला परिषद शामिल हैं. स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए कार्यक्रम को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है. सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं. अमित शाह का शरद पवार पर हमला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को विपक्षी नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार पर तीखा हमला किया और उन्हें देश में भ्रष्टाचार का सरगना करार दिया. पुणे में भाजपा के राज्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को ‘औरंगजेब फैन क्लब’ का प्रमुख करार दिया और कहा कि वह 1993 के मुंबई श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के लिए क्षमादान मांगने वाले लोगों के साथ बैठे हैं. Tags: Ajit Pawar, Maharashtra News, Nationalist Congress PartyFIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 21:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed